बूंदी.जिले के देई कस्बे में मंगलवार को एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. यहां एक नशेड़ी नैनवां तहसीलदार की सरकारी गाड़ी को ही चुराकर ले भागा. उस समय तहसीलदार आंदोलनरत सफाईकर्मियों से वार्ता कर रहे थे. मौके पर गाड़ी नजर नहीं आई तो हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस ने 11 किमी पीछा कर वाहन को पकड़ा. अब देई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
देई थानाधिकारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि देई नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर नगर पालिका कार्यालय के सामने स्टेट हाईवे 34 पर चक्काजाम कर दिया था. सूचना मिलने पर नैनवां तहसीलदार रामराय मीणा, डीएसपी शंकर लाल सहित अधिकारी मौके पर समझाइश करने पहुंचे थे. इस दौरान तहसीलदार अपनी गाड़ी से नीचे उतरकर कर्मचारियों को पालिका भवन में समझाइश करने चले गए. इस बीच उनके ड्राइवर ने गाड़ी उप तहसील में खड़ी कर दी और खुद शौच करने चला गया. इस दौरान गाड़ी की चाबी गाड़ी में ही रह गई. उसी समय मूंगफली के ठेले के पास खड़ा हुआ एक नशेड़ी बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गया.ड्राइवर जब वापस लौटा तो मौके पर गाड़ी नहीं मिली.