दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मानसून में बिजली के तारों व खंभों से बनाए रखें दूरी, रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से जा चुकी है यात्री की जान - monsoon in delhi - MONSOON IN DELHI

राजधानी दिल्ली में मानसून आने के बाद सभी विभाग सतर्क हो गए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के डिविजनल रेलवे मैनेजर की ओर से अपील की गई है कि कोई बिजली का तार या फिर पोल से बाहर निकली हुई तार नजर आए तो तुरंत निकटतम रेलवे कर्मचारियों को सूचित करें.

delhi news
रेलवे स्टेशन पर करंट (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 30, 2024, 1:24 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक साल पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बारिश के दौरान करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई थी. दिल्ली में अब दोबारा बारिश हो रही है. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से बिजली के खुले तार और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है, जिससे करंट लगने से कोई हादसा ना हो. बीते वर्ष मानसून के दौरान 25 जून को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक महिली की करंट लगने से मौत हो गई थी. बिजली के खंभे से निकले तार से महिला को करंट लगा था. हादसे में रेलवे के विद्युत विभाग के लापरवाही सामने आई थी. इस मामले में दो कर्मचारियों को सस्पेंड भी किया गया था.

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की संरक्षा की बात करता है. ऐसे में दोबारा करंट लगने से कोई हादसा ना हो. यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण हो जाता है. आधुनिक दौर में आज सिग्नलिंग से लेकर ट्रेन के संचालन तक के काम का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है. सब काम इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हो रहा रहा है. ऐसे में बिजली के तारों का जाल फैला है.

दिल्ली के डिविजनल रेलवे मैनेजर की ओर से एक पोस्ट डालकर यात्रियों से अपील की गई है कि अगर आपको कोई बिजली का तार या फिर पोल से बाहर निकली हुई तार नजर आए तो तुरंत निकटतम रेलवे कर्मचारियों को सूचित करें. रेलवे द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सचेत करें. मानसून के दौरान रेल यात्रियों से यह अपील तब की जा रही है जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर साक्षी आहूजा की करंट लगने से मौत के 1 साल पूरे हो गए हैं और मानसून की बारिश शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हटाए गए बैरियर, पिकअप एंड ड्रॉप की सुविधा फ्री

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से लिफ्ट में 2 घंटे तक एक महिला अधिकारी फंसी रही. वह लगातार लिफ्ट का अलार्म बजती रहीं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. जब महिला अधिकारी के लिफ्ट में फंसे हिने की जानकारी हुई तो 15 मिनट रेस्क्यू करने में लग गए. जब महिला को रेस्क्यू कर बाहर निकला गया तो वह घबराहट के कारण बेहोशी की हालत में पहुंच गई थी. हादसे में उनकी जान भी जा सकती थी. इस हादसे के बाद महिला अधिकारी कई दिन तक छुट्टी पर रहीं. रेलवे के विद्युत विभाग की लापरवाही से रेलवे स्टेशन पर बार-बार हदसे हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:रेल यात्रियों की बढ़ सकती है मुसीबत, 7 जुलाई तक 78 ट्रेनें रद्द, 36 के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details