नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक साल पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बारिश के दौरान करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई थी. दिल्ली में अब दोबारा बारिश हो रही है. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से बिजली के खुले तार और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है, जिससे करंट लगने से कोई हादसा ना हो. बीते वर्ष मानसून के दौरान 25 जून को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक महिली की करंट लगने से मौत हो गई थी. बिजली के खंभे से निकले तार से महिला को करंट लगा था. हादसे में रेलवे के विद्युत विभाग के लापरवाही सामने आई थी. इस मामले में दो कर्मचारियों को सस्पेंड भी किया गया था.
रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की संरक्षा की बात करता है. ऐसे में दोबारा करंट लगने से कोई हादसा ना हो. यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण हो जाता है. आधुनिक दौर में आज सिग्नलिंग से लेकर ट्रेन के संचालन तक के काम का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है. सब काम इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हो रहा रहा है. ऐसे में बिजली के तारों का जाल फैला है.
दिल्ली के डिविजनल रेलवे मैनेजर की ओर से एक पोस्ट डालकर यात्रियों से अपील की गई है कि अगर आपको कोई बिजली का तार या फिर पोल से बाहर निकली हुई तार नजर आए तो तुरंत निकटतम रेलवे कर्मचारियों को सूचित करें. रेलवे द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सचेत करें. मानसून के दौरान रेल यात्रियों से यह अपील तब की जा रही है जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर साक्षी आहूजा की करंट लगने से मौत के 1 साल पूरे हो गए हैं और मानसून की बारिश शुरू हो गई है.