चित्तौडगढ़. जिला विशेष टीम ने शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की. टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई में कुल 1 करोड़ 80 लाख का डोडाचूरा जब्त किया है. डोडाचूरा की कुल मात्रा 1253 किलो 300 ग्राम है.
एक कार्रवाई में भदेसर पुलिस ने भुतिया खुर्द गांव में तस्करी के लिये इकट्ठा किए गए 10 क्विटल 74 किलोग्राम डोडाचूरा को जब्त किया. इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए आंकी गई. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार भुतिया खुर्द गांव के आगे सतीमाता मंदिर के टीनशेड में तस्करी के लिए डोडाचूरा इकट्ठा करने की सूचना मिली थी. जिसे तस्करी के लिए वाहन में लोड करने की तैयारी थी.
पढ़ें:पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ 19 लाख का अवैध डोडाचूरा, ट्रक से तस्करी कर ले जाया जा रहा था पंजाब - DODA SAWDUST SEIZED In Kota
वहां एक मोटरसाइकिल चालू हालात में गिरी मिली. टीनशेड के नीचे प्लास्टिक कट्टो में अफीम डोडाचूरा पाया गया. तोल करने पर 53 कट्टो में 10 क्विटल 74 किलो अफीम डोडाचूरा निकला. इस बीच, पुलिस को देख बदमाश मोटरसाइकिल छोड जंगल में भाग निकले. पुलिस थाना भदेसर ने अवैध डोडाचूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया. मौके से फरार आरोपी व डोडाचूरा की खरीद फरोख्त में सम्मिलित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें: पिकअप से 29 लाख का अवैध डोडाचूरा जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार - Illegal Doda Sawdust Seized
दूसरी कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शुक्रवार तड़के जिला विशेष टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि नया तालाब गांव की तरफ से जवासिया रेलवे फाटक की तरफ आने वाली कार में अवैध डोडाचूरा का परिवहन किया जा रहा है. तत्काल टीम ने जवासिया गांव की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर नाकाबंदी की. सूचना मुताबिक नया तालाब गांव की तरफ से तेज गति में आती हुई सफेद रंग की ईको कार दिखाई दी. कार चालक पुलिस टीम को नाकाबंदी करते देख गाड़ी को चालू हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया.
पढ़ें:मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पिकअप से दो करोड़ का डोडाचूरा जब्त - Illegal Doda Sawdust Seized
पुलिस ने कार चालक को काफी तलाशा, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गया. जिला विशेष टीम ने गंगरार पुलिस को मामले से अवगत कराया, जिस पर थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक मोती राम जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे. गाड़ी की तलाशी लेने पर 9 कट्टों में भरा हुआ 179.300 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा निकला. पुलिस ने अवैध डोडाचूरा व ईको कार को जब्त कर लिया. पुलिस थाना गंगरार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया.