मसूरी: उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए है, अब उनमें पुलिस का भी डर नहीं रहा है. शायद इसीलिए तो शरारती तत्व आए दिन उत्तराखंड में उत्पात मचाते हुए नजर आते है. ऐसी ही एक मामला देहरादून जिले के मसूरी से सामने आया है. मसूरी में कार सवार व्यक्ति पेट्रोल पंप पर गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के बाद बिना पैसे दिए ही भाग गया. पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने 112 पर कॉल कर पुलिस को मामले की सूचना दी.
ये पूरा मामला 31 अगस्त शनिवार का है. जानकारी के मुताबिक कुछ अज्ञात लोग थार गाड़ी में मसूरी के पेट्रोल पंप पर पहुंचे. अंदर बैठे एक व्यक्ति ने थार की टंकी फुल करने को कहा. पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने भी थार में पेट्रोल डालने के बाद टंकी का ढकन लगा दिया. कर्मचारी ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से पैसे लेने जाता, उससे पहले ही ड्राइवर ने थार को भगा दिया और बिना पैसे दिए ही वहां से भाग गया.