दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लिव इन पार्टनर की हत्या करके शव को 20 किलोमीटर दूर झाड़ियां में फेंका, आरोपी गिरफ्तार - Ghaziabad woman murder case

Ghaziabad woman murder case: गाजियाबाद पुलिस ने सिहानी गेट इलाके में चार बच्चों की मां की हत्या मामले को सुलझाते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

लिव इन पार्टनर हत्या केस
लिव इन पार्टनर हत्या केस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 30, 2024, 5:13 PM IST

लिव इन पार्टनर हत्या केस

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चार बच्चों की मां एक ड्राइवर के साथ लिव इन में रह रही थी, उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में आरोपी ड्राइवर (प्रेमी) को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि आरोपी ने लिव इन पार्टनर को छोड़ने के बजाय उसका कत्ल करना सही समझा. हत्या के बाद प्रेमिका की लाश को आरोपी ने गाजियाबाद से करीब 20 किलोमीटर दूर झाड़ियां में ठिकाने लगा दिया.

दरअसल, मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का है. डीसीपी कुंवर धनंजय सिंह ने बताया कि 28 जनवरी को थाने में महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. महिला हापुड़ की रहने वाली थी. कुछ समय पहले उसकी दोस्ती मसूरी के रहने वाले एक शख्स से हुई थी. चार बच्चों की मां होने के बावजूद उसने पति से अलग होकर आरोपी के साथ लिव इन में रहने लगी.

करीब 2 साल तक दोनों साथ में रहे. बाद में दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं रहा. इस बीच आरोपी के परिवार वाले भी इसको लेकर ऐतराज करने लगे. फिर उसने 28 जनवरी को महिला की हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को गाजियाबाद से करीब 20 किलोमीटर दूर बादलपुर में ठिकाने लगा दिया गया.

हालांकि, पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने मफलर से महिला की गला घोटकर हत्या की. उसके बाद वह जिस गाड़ी को चलाता था उसी गाड़ी में लाश को ले जाकर बादलपुर की झाड़ियां में ठिकाने लगा दिया. फिलहाल, पुलिस ने लाश को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया है. वहीं, मामलें में आगे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details