कवर्धा :बोड़ला थाना अंतर्गत बाबा देवता मंदिर के पास रायपुर जबलपुर एनएच 30 में दो ट्रक आपस में भिड़ गए.हादसे के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है.जिसे बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतक ड्राइवर के शव को पुलिस ने बोड़ला मॉर्च्युरी में रखा है.ड्राइवर के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है. इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे में जाम की स्थिति बन गई थी.जिसे ट्रैफिक पुलिस ने क्लियर कराया.
बोड़ला में आपस में भिड़े दो ट्रक, एक ड्राइवर की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर - kawardha Truck Accident
kawardha Truck Accident कवर्धा के बोड़ला थाना क्षेत्र में दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई.इस हादसे में एक ट्रक के चालक की मौके पर मौत हो गई.जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 22, 2024, 5:23 PM IST
कैसा हुआ हादसा : वाहन क्रमांक RJ 11 CG 7004 शिमला मिर्च लेकर जबलपुर से रायपुर जा रही थी. वहीं बावा देवता मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रही लोहा लोडेड ट्रक क्रमांक HR 73 A 1571 से आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतना जोरदार था कि सब्जी से भरे ट्रक के परखच्चे उड़ गए.इस हादसे में ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे ट्रक का चालक भी गंभीर रुप से घायल हो गया.
होटल संचालकों ने दी पुलिस को सूचना :घटना के बाद आसपास होटल वालों ने पुलिस को सूचना दी और डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच के घायल को बोड़ला समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए जे जाया गया है. पुलिस ने दोनों वाहन चालक के मालिक और परिजनों को घटना की सूचना दी है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.