चमोली:कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा. पिकअप वाहन ग्वालदम से थराली की ओर जा रहा था. लेकिन नासिर बाजार से लगभग 300 मीटर पहले अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में चालक समेत दो लोग सवार थे. दोनों को स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से रेस्क्यू किया गया और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली भेजा गया. जहां उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, थाना अध्यक्ष देवेंद्र पंत ने बताया कि गुरुवार को पिकअप वाहन संख्या यूके 11 CA 8455 ग्वालदम से थराली की ओर आ रहा था. लेकिन जैसे ही नगर पंचायत के बने कूड़े डंपिंग जोन के पास पहुंचा, अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में जा गिरा. घटना के समय वाहन में चालक समेत दो लोग सवार थे. वाहन दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों का रेस्क्यू किया और निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचाया.