गुरुग्राम: गुरुग्राम में आज पानी की भारी किल्लत होगी. ऐसे में लोगों को पहले से ही निगम की ओर से पानी स्टोर करने के लिए कहा गया है. जानकारी के मुताबिक जिले के कादीपुर चौक पर मरम्मत का काम चल रहा है. इस कारण तकरीबन 12 घंटे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी. इससे 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित होंगे.
12 घंटे तक नहीं मिलेगा पानी: जीएमडीए के अधिकारियों की मानें तो कादीपुर चौक पर 1300 एमएम की मास्टर पाइप लाइन मरम्मत करने का काम 22 नवंबर सुबह 10 बजे से होगा. ये काम 12 घंटे में पूरा होगा. इस दौरान तीन दर्जन से अधिक कॉलोनियों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी. इसलिए पहले ही इन कॉलोनियों के लोगों को पानी स्टोर करने को कह दिया गया है. ताकि उनको परेशानी न हो.
डीएलएफ फेज I से IV, साइबर सिटी और उद्योग विहार फेज-1 से 5, साउथ सिटी-I, सुशांत लोक-II और एमजी रोड, सूर्या विहार (डूंडाहेड़ा) में आज पानी की सप्लाई नहीं होगी.-आरके मुंजाल, एसडीई, जीएमडीए