उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DRI टीम ने शिवगंगा एक्सप्रेस में छापा मार कर तीन किलो विदेशी सोना पकड़ा, तस्कर पंजाब जाने की फिराक में था - Varanasi News - VARANASI NEWS

वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन शिवगंगा एक्सप्रेस में डीआरआई (Varanasi News) की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने तस्कर के पास से तीन किलो से ज्यादा का सोना बरामद किया है.

तस्कर के पास तीन किलो सोना बरामद
तस्कर के पास तीन किलो सोना बरामद (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 10:54 PM IST

वाराणसी : जिले में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम को बड़ी सफलता मिली है. वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन से करोड़ों के विदेशी सोने के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद डीआरआई की टीम जांच में जुट गई है.


अधिकारियों के मुताबिक, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की वाराणसी टीम को सूचना मिली कि पंजाब के गुरुतेग बहादुर नगर निवासी तस्कर प्रदीप कुमार सुरी बनारस आया है. उसकी तलाश में टीमें लगाई तो चौक क्षेत्र में लोकेशन मिली. पड़ताल में पता चला कि बनारस से सोना तस्करी कर पंजाब ले जा रहा है. इसके बाद डीआरआई की टीम बनारस स्टेशन पर पहुंची और स्टेशन से लेकर ट्रेनों तक में पड़ताल शुरू कर दी. हुलिया और सूचनाओं के अनुसार, टीम गोपनीय तरीके से बनारस से नई दिल्ली जाने ट्रेनों पर नजर रखे थी.



डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक, बनारस से नई दिल्ली जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आई टीम ने जांच के दौरान वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 17 नंबर बर्थ पर बैठे युवक का नाम पूछा तो प्रदीप बताया. फिर दस्तावेज खंगाले तो प्रदीप सूरी का पहचान पत्र मिला. टीम ने कोच में ही पूछताछ के बाद तलाशी ली तो उसके पास से तीन किलो 176 ग्राम सोना, सोने के गहने और एक लाख रुपए बरामद हुए. बरामद सोना विदेशी था, जिस पर लगे टैग को मिटाया गया था. गिरफ्तार तस्कर प्रदीप कुमार सूरी बनारस के ही किसी तस्कर से सोना और गहने लेकर पंजाब जा रहा था. वह शिवगंगा एक्सप्रेस से नई दिल्ली पहुंचने के बाद वहां से पंजाब के लिए रवाना होता. वहीं, पकड़े गए सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत पौने दो करोड़ के आसपास बताई जा रही है.

डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक, टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे सोमवार को जिला सत्र न्यायालय की विशेष कोर्ट में हाजिर किया. हालांकि आरोपी की ओर से कोई वकील भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ. अभियोजन की दलील के बीच जज ने तस्कर को जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें : तस्करी के सोने को खपाने का बड़ा केंद्र बना गोरखपुर, DRI की कार्रवाई दे रहें सबूत - Gold Smuggling

यह भी पढ़ें : कमर में बांधकर ले जा रहे थे डेढ़ करोड़ का सोना, DRI की टीम ने ट्रेन से 2 तस्करों को किया गिरफ्तार - Varanasi DRI gold smuggler

ABOUT THE AUTHOR

...view details