छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में चार नक्सली गिरफ्तार, पूर्व सरपंच की हत्या में थे शामिल - DRG ACTION IN BIJAPUR

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने एक साथ चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

DRG ACTION IN BIJAPUR
बीजापुर में नक्सलियों पर कार्रवाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

बीजापुर: बीजापुर में सुरक्षाबलों के जवानों ने रविवार को चार नक्सलियों को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की है. डीआरजी बीजापुर की टीम को यह कामयाबी हासिल हुई है. रविार को डीआरजी की टीम भैरमगढ़ और चिहका के इलाकों में नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी. इस दौरान चिहका क्षेत्र में नक्सलियों के जनमिलिशिया सदस्य घूम रहे थे. जवानों ने उन्हें धर दबोचा.

गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानकारी: बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सभी चारों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए माओवादियों में राम मण्डावी ऊर्फ दलाल का नाम पहले नंबर पर है. यह 20 साल का है. दूसरा नक्सली बोटी मुचाकी ऊर्फ वड्डे ऊर्फ बोरिंगमोंडा है. इसकी उम्र 25 साल है. तीसरा नक्सली राजूराम पोड़ियाम ऊर्फ जोल्टू है. इसकी उम्र 27 साल है. चौथा नक्सली राजाराम पोड़ियाम है. इसकी उम्र 42 वर्ष है. राजाराम पोड़ियाम दारमेर गांव का रहने वाला है. बाकी तीनों नक्सली भैरमगढ़ के रहने वाले हैं.

गिरफ्तार माओवादी पूर्व सरपंच की हत्या में शामिल रहे हैं. इन्हें कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद अदालत ने सभी नक्सलियों को जेल भेज दिया है- चंद्रकांत गवर्ना, एएसपी, बीजापुर

बस्तर में दो दिनों में 12 नक्सली अरेस्ट: बस्तर में बीते दो दिनों के अंदर 12 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. शनिवार को सुकमा में सात और बीजापुर में एक नक्सली अरेस्ट हुआ था. जबकि रविवार को बीजापुर में चार नक्सली पकड़े गए हैं. लगातार नक्सलियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से माओवादी बौखलाए हुए हैं. इसलिए हाल के दिनों में नक्सलियों ने बीजापुर में ग्रामीणों की हत्या की थी.

आपके नक्सलवाद छोड़ने से मुझे हुई ज्यादा खुशी, सरेंडर नक्सलियों से बोले अमित शाह

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर सफलता, सुकमा में पांच हार्डकोर इनामी नक्सलियों का सरेंडर

''नुआ बाट'' ने जीता अमित शाह का दिल, ''2026 में नक्सलवाद के ताबूत पर आखिरी कील''

ABOUT THE AUTHOR

...view details