पटना :JEE Main 2025 की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू हो रही है जो 30 जनवरी तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए लगभग 14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. अलग-अलग दिनों पर अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में NTA ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड से संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.
यह सामान परीक्षार्थियों के लिए वर्जित :एनटीए ने परीक्षा में शामिल होने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को टोपी, मफलर और सिर को ढ़कने वाला कपड़ा पहनकर परीक्षा केंद्र में आने से मना किया है. इसके अलावा चेन, बेल्ट, अंगूठी जैसे आभूषण और मेटल के सामान को पहनकर परीक्षा केंद्र में आने की पाबंदी लगाई गई है.
वहीं महिला अभ्यर्थियोंके लिए स्टॉल, दुपट्टा, स्कॉर्फ के साथ-साथ कान का झुमका नथुनी और अन्य आभूषण पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया है. सिंपल ड्रेस में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना है. अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है.
अभ्यर्थियों के पास होने चाहिए यह जरूरी चीजें :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश में बताया है कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज अनिवार्य रूप से लेकर जाएंगे. अभ्यर्थी बॉल पॉइंट पेन लेकर परीक्षा हॉल में जा सकते हैं और पेंसिल बॉक्स, हैंड बैग, किसी अन्य प्रकार का कागज, पर्स इत्यादि सामग्री लेकर नहीं जा सकते हैं.