उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे चरण की वोटिंग के बाद डॉ. संजय निषाद का दावा, NDA जीतेगा 450 सीटें, मैनपुरी और कन्नौज की सीट भी आएगी खाते में - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का कहना है कि अभी तक बीजेपी गठबंधन 400 लोकसभा सीटें जीत रहा था, लेकिन अब जो माहौल बन गया है उसके मुताबिक अब 450 सीटें गठबंधन जीतेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 1:52 PM IST

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का कहना है कि अभी तक बीजेपी गठबंधन 400 लोकसभा सीटें जीत रहा था, लेकिन अब जो माहौल बन गया है उसके मुताबिक अब 450 सीटें गठबंधन जीतेगा. यूपी की मैनपुरी और कन्नौज लोकसभा सीट भी भारतीय जनता पार्टी के खाते में आई थीं. जिस तरह हमने पहले आजमगढ़ और रामपुर का लोकसभा उपचुनाव जीता था, उसी तरह इस बार लोकसभा चुनाव में भी मैनपुरी और कन्नौज में समाजवादी पार्टी को हराएंगे. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री डॉ. निषाद ने अपने ऊपर हाल ही में हुए हमले के लिए भी समाजवादी पार्टी को ही जिम्मेदार ठहराया है. साफ तौर पर कहा है कि सपा ऐसी हरकतें करेगी तो यह समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी.

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद शनिवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझ पर हाल ही में जो संत कबीर नगर में हमला हुआ, वह सपा के गुंडों ने ही किया था. इससे साबित होता है कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है. इसी तरह अगर यह पार्टी करेगी तो समाप्तवादी पार्टी बनने में देर नहीं लगेगी. कहा कि यूपी समेत पूरे देश में जिस तरह बीजेपी और एनडीए की लहर है, उससे अब ये तय हो गया है कि 400 पार का तो सिर्फ नारा है. अब हम साढ़े चार सौ सीटें ला रहे हैं. विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता पस्त हो गए हैं.

कैबिनेट मंत्री डॉ. निषाद का कहना है कि जहां तक वोट परसेंट कम होने की बात है तो मैं अपील करता हूं कि मतदाता अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें. मत प्रतिशत कम होने से बीजेपी का ही फायदा है. कारण है कि जब सभी को पता है कि 400 सीटों से ज्यादा आनी ही हैं तो विपक्षी दलों के कार्यकर्ता वोट डालने के लिए घर से निकल ही नहीं रहे हैं. मेरा दावा है कि मैनपुरी लोकसभा सीट जिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं, वह सीट भी भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और कन्नौज से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चुनाव हारेंगे. यह सीट भी भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.

संजय निषाद ने कहा कि हमले के बाद मैंने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर जेड श्रेणी की सुरक्षा मांगी है, क्योंकि मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं इसलिए पूरे देश में आना-जाना होता है. हमारे यहां की सिक्योरिटी राज्य की सीमा तक होती है. उसके बाद कोई सिक्योरिटी नहीं रहती है. हमें पूरी उम्मीद है कि केंद्रीय गृहमंत्री की तरफ से जल्द सिक्योरिटी उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें : पीएम ने जब जितना लक्ष्य रखा, मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर वोट किया : भाजपा - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : 13 राज्यों में संपन्न हुआ मतदान का दूसरा चरण, त्रिपुरा में सर्वाधिक 77.97 प्रतिशत मत पड़े, यूपी में सबसे कम 53.34 प्रतिशत वोटर निकले - Lok Sabha Elections 2024 Live

ABOUT THE AUTHOR

...view details