लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का कहना है कि अभी तक बीजेपी गठबंधन 400 लोकसभा सीटें जीत रहा था, लेकिन अब जो माहौल बन गया है उसके मुताबिक अब 450 सीटें गठबंधन जीतेगा. यूपी की मैनपुरी और कन्नौज लोकसभा सीट भी भारतीय जनता पार्टी के खाते में आई थीं. जिस तरह हमने पहले आजमगढ़ और रामपुर का लोकसभा उपचुनाव जीता था, उसी तरह इस बार लोकसभा चुनाव में भी मैनपुरी और कन्नौज में समाजवादी पार्टी को हराएंगे. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री डॉ. निषाद ने अपने ऊपर हाल ही में हुए हमले के लिए भी समाजवादी पार्टी को ही जिम्मेदार ठहराया है. साफ तौर पर कहा है कि सपा ऐसी हरकतें करेगी तो यह समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी.
कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद शनिवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझ पर हाल ही में जो संत कबीर नगर में हमला हुआ, वह सपा के गुंडों ने ही किया था. इससे साबित होता है कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है. इसी तरह अगर यह पार्टी करेगी तो समाप्तवादी पार्टी बनने में देर नहीं लगेगी. कहा कि यूपी समेत पूरे देश में जिस तरह बीजेपी और एनडीए की लहर है, उससे अब ये तय हो गया है कि 400 पार का तो सिर्फ नारा है. अब हम साढ़े चार सौ सीटें ला रहे हैं. विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता पस्त हो गए हैं.
कैबिनेट मंत्री डॉ. निषाद का कहना है कि जहां तक वोट परसेंट कम होने की बात है तो मैं अपील करता हूं कि मतदाता अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें. मत प्रतिशत कम होने से बीजेपी का ही फायदा है. कारण है कि जब सभी को पता है कि 400 सीटों से ज्यादा आनी ही हैं तो विपक्षी दलों के कार्यकर्ता वोट डालने के लिए घर से निकल ही नहीं रहे हैं. मेरा दावा है कि मैनपुरी लोकसभा सीट जिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं, वह सीट भी भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और कन्नौज से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चुनाव हारेंगे. यह सीट भी भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.