लखनऊ : डॉ अमित भारद्वाज को फिर से उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर एक बार फिर से तैनात कर दिया गया है. विभाग में उनके खिलाफ चल रही विभागीय कार्रवाई को समाप्त करते हुए उन्हें दोबारा उसी पद पर तैनाती दी है. इस संबंध में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल ने आदेश जारी किया है. ज्ञात हो कि बीते साल 14 फरवरी 2023 को उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश शासन की तरफ से दिए गए थे. साथ ही जांच समाप्त कर दी गई. जिसके बाद उनकी संबद्धता समाप्त करते हुए उन्हें फिर से निदेशक उच्च शिक्षा के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया गया है.
ज्ञात हो कि डॉ अमित भारद्वाज को 14 फरवरी 2023 को भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें उच्च शिक्षा के निदेशक पद से हटाते हुए राज्य उच्च शिक्षा परिषद लखनऊ से संबंध कर दिया गया था. इसके बाद करीब 1 साल चल तक विभागीय जांच में उन्हें 12 अप्रैल 2024 को सभी आरोपों से दोष मुक्त कर दिया गया था. सभी आरोपों से दोष मुक्त होने के बाद विभाग ने उनकी संबद्धता को समाप्त करते हुए दोबारा से उन्हें उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर तैनाती का आदेश जारी किया गया है. डॉ भारद्वाज के उच्च शिक्षा निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद डॉक्टर ब्रह्मदेव को कार्यवाहक निदेशक उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी. उनके सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ. केसी वर्मा और बाद में डॉ. धर्मेंद्र प्रताप शाही को कार्यवाहक निदेशक उच्च शिक्षा बनाया गया था. वर्तमान में इस पद पर कार्यवाहक निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
यह भी पढ़ें : बेसिक स्कूल परीक्षा : मौखिक परीक्षा के जुड़ेंगे नंबर, गलत पेपर छपने के कारण विभाग ने लिया निर्णय - UP Basic Education News
डॉ. अमित भारद्वाज दोबारा बने उच्च शिक्षा निदेशक, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने जारी किया आदेश, संभाला पदभार - Director of Higher Education - DIRECTOR OF HIGHER EDUCATION
विभाग ने डॉ. अमित भारद्वाज के खिलाफ चल रही (Director of Higher Education Dr Amit Bhardwaj) विभागीय कार्रवाई को समाप्त करते हुए उन्हें दोबारा तैनाती दी है. 14 फरवरी 2023 को उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए थे.
![डॉ. अमित भारद्वाज दोबारा बने उच्च शिक्षा निदेशक, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने जारी किया आदेश, संभाला पदभार - Director of Higher Education Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-04-2024/1200-675-21218210-thumbnail-16x9-ni.jpg)
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 13, 2024, 10:34 PM IST