रांची:बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में हुई लूट कांड का रांची पुलिस में खुलासा कर लिया है. कांड में शामिल 8 अपराधियों को पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. डीपी ज्वेलर्स में लूट कांड की वारदात को पलामू के एक गिरोह ने अंजाम दिया था, अगर यह गिरोह पकड़ा नहीं जाता तो कई ऐसी वारदातों को और अंजाम देता. गिरफ्तार अपराधियों में विकास उर्फ विक्की, शशि भूषण प्रसाद उर्फ पिंटू, विवेक कुमार, पंकज कुमार शर्मा, अभिरंजन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, सूरज कुमार और रितेश वर्मा शामिल है.
क्या क्या हुआ बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट का 950 ग्राम चांदी, 450 ग्राम सोना ,एक लाख 65 हजार नगद सहित पांच हथियार बरामद किए गए है.
राउरकेला में बनी योजना
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लूट की पूरी योजना उड़ीसा के राउरकेला में बनाई गई थी. गिरफ्तार अपराधियों का यह पहला लूट था. लूट की वारदात को बेहतर तरीके से अंजाम देने के लिए बाकायदा अपराधियों ने एक महीना पहले से प्लानिंग कर रखी थी. अपराधी इतने साथी थे कि उन्होंने पूरे घटनाक्रम में कभी भी मोबाइल का प्रयोग नहीं किया. लूट की योजना को कामयाब बनाने के लिए चोरी का मोबाइल और चोरी का बाइक प्रयोग किया गया था.
कुख्यात सुबोध सिंह गैंग से तालुक
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार का कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह जो फिलहाल बेउर जेल में बंद है, उसी के पास लूट का सारा सोना पहुंचाया जाना था. बिहार सहित देशभर में सुबोध सिंह का गैंग सोने के दुकान लूटने के लिए कुख्यात है.