फिरोजाबाद : जिले में दहेज न मिलने के कारण ससुरालवालों ने नवविवाहिता को जिंदा जला दिया. जानकारी मिलने पर मायके से पहुंचे परिजनों ने बेटी के पति समेत ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और पति, सास-ससुर समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ दहेज के लिए जिंदा जलाकर मार देने का मुकदमा दर्ज किया है. ससुरालपक्ष के सभी लोग घर से फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
सिरसागंज थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह के अनुसार, नगला मानसिंह गांव में संगीता की जलने से मौत होने और शव रसोई में पड़े होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की. जांच में पता चला कि नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव शहजादपुर दिदौली की रहने वाली संगीता की शादी 21 फरवरी 2023 को नगला मानसिंह में जोगेंद्र सिंह के साथ हुई थी.