उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 11:16 AM IST

ETV Bharat / state

चर्चित सीरियल सावधान इंडिया के पटकथा लेखक रोहित राणा पर दहेज उत्पीड़न का केस, पत्नी ने कहा- 10 लाख रुपये के लिए की जाती है मारपीट - Case against Rohit Rana

सावधान इंडिया समेत कई टीवी सीरयल और फिल्मों की पटकथा लिखने वाले रोहित राणा और परिजनों के खिलाफ गंगानगर थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है.

चर्चित सीरियल सावधान इंडिया के पटकथा लेखक रोहित राणा पर दहेज उत्पीड़न का केस.
चर्चित सीरियल सावधान इंडिया के पटकथा लेखक रोहित राणा पर दहेज उत्पीड़न का केस. (Photo Credit; ETV Bharat)

मेरठ :सावधान इंडिया समेत कई टीवी सीरयल और फिल्मों की पटकथा लिखने वाले रोहित राणा और परिजनों के खिलाफ गंगानगर थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है. मुंबई में रह रहे पटकथा लेखक पर आरोप है कि दहेज के लिए पत्नी के साथ कई बार मारपीट की है. जब पत्नी से बर्दाश्त नहीं हुआ तो वह मायके चली गई.

रोहित राणा सावधान इंडिया सीरियल के लिए भी पटकथा लेखन करते हैं. वहीं और भी कई चर्चित फिल्म और सीरियल्स की पटकथा लिख चुके हैं. रोहित कुमार राणा मूल रूप से मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के मसूरी गांव के रहने वाले हैं. उनकी शादी सन 2017 में मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी प्रीति चौधरी से हुई थी. रोहित काफी समय से मुंबई में ही रहते हैं.

रोहित की पत्नी प्रीति ने थाना गंगानगर में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से उनकी सास संतोष देवी, ननद भावना, रजनी, ज्योति व पति रोहित कुमार दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करते आ रहे हैं. मांग पूरी न होने पर आए दिन उसके साथ गलत व्यवहार, पति रोहित मारपीट करते थे. इसके अलावा परिवार के बाकी लोग भी न सिर्फ ताने मारते थे, बल्कि उसके साथ बदसलुकी और मारपीट तक करते थे.

प्रीति का आरोप है कि उसने जब अपने घर में बात की तो कई बार उसके पिता ने पैसे भी दिए. शादी के बाद जब वह 01 फरवरी 2018 में पति के साथ मुंबई चली गईं तो वहां रोहित ने उसका काफी मानसिक और शारीरिक शोषण किया. प्रीति का आरोप है कि वह काफी समय तक सहती रही. आए दिन छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट की गई. जब वह पिता से कुछ पैसे मंगा लेती तो फिर कुछ दिन सबकुछ ठीक रहता. उसके बाद फिर पति बदसलूकी और गाली देना शुरु कर देते और मारपीट की जाती.

प्रीति ने बताया कि उसकी पुत्री कृतिका और एक पुत्र विराट हैं. ऐसे में वह यही सोचकर कि सब शायद ठीक हो जाएगा, उत्पीड़न सहती रही. लेकिन कुछ भी ठीक नहीं हुआ, अब वह मानसिक तनाव में है. जिसके बाद पति ने इलाज में भी सहयोग नहीं किया. उसने अपने माता-पिता को बताया कि वह बहुत बीमार है और अब उसकी क्षमताएं जवाब दे चुकी हैं. उसे वापस आने के लिए खर्च तक नहीं दिया जा रहा. जिसके बाद उसके पिता ने प्रीति को पैसे भेजकर उसे अपने पास बुला लिया और उसका इलाज भी कराया है.

प्रीति के मुताबिक अब वह बीते साल 23 दिसंबर 2023 को पिता के पास पहुंच गई थी, तब से से वह दोनों बच्चों के साथ मायके में रह रही है. प्रीति का कहना है पति फोन पर गाली-गलौज कर परिणाम भुगत लेने की धमकी देता है, दहेज न मिलने से पति नाखुश है. इस बारे में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि इस मामले में प्रीति और उसके पिता गंगानगर थाने आए थे. उनकी तहरीर लेकर पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : मेरठ में ढाई साल की बच्ची के साथ 15 वर्षीय किशोर ने किया दुष्कर्म, साक्ष्य छिपाने की कोशिश - Rape in Meerut

ABOUT THE AUTHOR

...view details