कवर्धा में बहू की गला दबाकर हत्या की कोशिश, आरोपी पति और सास गिरफ्तार - Kawardha dowry harassment case - KAWARDHA DOWRY HARASSMENT CASE
कवर्धा में दहेज मांगने के आरोप में पति और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 5 दिन बाद होश में आई पीड़िता ने पुलिस को आपबीती बताई. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
कवर्धा: कबीरधाम में बहू की गला घोंटकर हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पीड़िता को पांच दिन बाद होश आया. इसके बाद महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
पांडातराई की घटना: ये पूरी घटना कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम सोढ़ा की है. आरोप है कि यहां एक शख्स ने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसे मारने की कोशिश की. इस दौरान महिला के साथ मारपीट कर गला घोंटकर खेत में फेंक दिया. जब ग्रामीणों ने महिला को देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी. पांच दिन बाद जब महिला को होश आया, तब महिला ने पुलिस को पूरी घटना बताई.
"23 अगस्त को महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति और सास ने मिलकर 5 अगस्त को उसके साथ मारपीट की और खेत में जाकर फेंक दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन आरोपी पति और सास को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है." -जन्मेजय पांडेय, पुलिस
महिला ने पुलिस को दिया बयान: महिला ने पुलिस को बयान में बताया कि उसके पति और सास शादी के बाद से उसे दहेज के लिए तंग करते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनका लालच बढ़ गया. वे मारपीट करने लगे थे. 5 अगस्त को ससुराल वालों ने महिला को काफी पीटा और घर से चले जाने को कहा. महिला चुपचाप खेत में काम करने चली गई ताकि कुछ देर बाद पति और सास का गुस्सा शांत हो जाएगा.
उसके बाद पति और सास महिला के पीछे-पीछे खेत पहुंच गए. महिला के साथ मारपीट कर उसे अधमरा खेत में छोड़कर भाग गए. गांव वालों ने महिला को खेत में पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.