मेरठ :परतापुर थाना क्षेत्र के पूठनी गांव में सोमवार को दो युवकों के शवों के मिलने से दोहरे हत्याकांड की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के बरामद कर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली. प्रथमदृष्ट्या युवकों की हत्या के बाद शव यहां फेंके गए हैं. हालांकि पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. पुलिस के मुताबिक दोनों शव अलग-अलग स्थानों पर मिले हैं. ऐसे में हत्या की कड़ियां जोड़ने की दिशा में तफ्तीश की जा रही है.
दरअसल एक शव तो परतापुर थाना क्षेत्र के गांव पूठनी स्थित नहर में मिला. वहीं दूसरा शव परतापुर थाना क्षेत्र के गांव गून में एक खेत में पड़ा मिला है. जिस खेत में यह शव मिला है, उसके ठीक सामने दारू का ठेका है. ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने खेत में पड़े शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि दोनों सूचनाओं पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की है. दोनों शवों की फोटोग्राफी कराई गई है. जिले के सभी थाना प्रभारियों को सूचना भेजी गई हैं. शवों की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.