जगदलपुर में घर के अंदर घुसकर मां और बेटे की हत्या, दूसरे बेटे की हालत गंभीर - Murder In Jagdalpur - MURDER IN JAGDALPUR
Murder In Jagdalpur जगदलपुर शहर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. घर के अंदर घुसकर मां और बेटे की हत्या कर दी गई. एक बेटे की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धारदार हथियार से गला रेतकर मां बेटी की हत्या की गई.
जगदलपुर शहर में डबल मर्डर (ETV Bharat Chhattisgarh)
जगदलपुर: बस्तर जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ते जा रही है. हत्या की वारदात से बस्तर में अशांति फैली हुई है. एक बार फिर बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में घर के अंदर मां बेटे की हत्या कर दी गई. एक बेटा घायल अवस्था में मिला. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जगदलपुर में मां बेटे की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)
मां बेटे की हत्या, दूसरा बेटा गंभीर घायल:शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अनुपमा चौक से धरमपुरा जाने वाले रोड स्थित एक घर में मां और बेटे को मौत के घाट उतार दिया है. इसके साथ ही एक बेटा इस हत्याकांड में घायल हुआ है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
पारिवारिक कलह हो सकता है कारण: इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही घायल युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल उपचार के लिए रवाना किया. घटना स्थल पर फोरेंसिक की टीम भी पहुंच गई है. घटना की बारीकी से जांच कर रही है. मृतका मां का नाम गायत्री है. मृत पुत्र नीलेश गुप्ता व घायल गोलू है. प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह के कारण घटना को माना जा रहा है.
सीसीटीवी फुटेज से मिल सकता है सुराग: बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि डायल 112 से घटना की सूचना मिली. बगल के घर से वारदात वाले घर में पुलिस घुसी. घर में पूरा सामान बिखरा हुआ ता. दो डेडबॉडी मिली है. बारीकी से पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के जरिये एक दिन पहले की गतिविधियों पर भी निगरानी रखी गई है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
बस्तर में हत्या की बढ़ी घटनाएं:एक दिन पहले ही बस्तर पुलिस ने हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. जिन्होंने विवाद के बाद हत्या कर दी और अपने आप को बचाने के लिए शव को मृतक के घर मे ही फांसी पर टांग दिया था. कुछ दिन पहले जमीन विवाद को लेकर 2 सगे भाइयों की कोतवाली थाना क्षेत्र जगदलपुर में हत्या कर दी गई थी. लगातार जिले में हत्या से अशांति और भय फैला हुआ है.