दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में डबल मर्डर से हड़कंप, घर के अंदर मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या - Double murder in Ghaziabad - DOUBLE MURDER IN GHAZIABAD

Double murder in Ghaziabad: लोनी बॉर्डर क्षेत्र की गुलाब बाटिका कॉलोनी में बीती रात एक घर के अंदर मौजूद मां-बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दोनों के शव कमरे में खून से लथपथ हालत में मिले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (ETV Bharat Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 8, 2024, 3:15 PM IST

घर के अंदर मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है. गुलाब वाटिका के एक घर में मां-बेटे की हत्या कर दी गई. डबल मर्डर की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया, इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है.

पुलिस को दोनों के शव कमरे में खून से लथपथ हालत में मिले हैं. पुलिस का कहना है कि 65 वर्षीय यशोदा और उनके 35 वर्षीय बेटे बिजेंद्र की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है. दोनों लहूलुहान हालत में घर के कमरे में मिले. हत्या किसने की, फिलहाल ये पता नहीं चल सका है. इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही लोगों से पूछताछ भी कर रही है.

यह भी पढ़ें-तिलक नगर कार शोरूम फायरिंग केस में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दो बंदूकधारी कैमरे में कैद, पुलिस के हाथ अब भी खाली

पुलिस के मुताबिक, घर में रखे नकदी, जेवर और सभी समान सुरक्षित पाए गए हैं. घर के दूसरे मंजिल पर घटना हुई. जबकि, तीसरी मंजिल पर बाकी का परिवार सो रहा था. एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि मामले के सभी पहलूओं की जांच की जा रही है. यशोदा के पति की 10 साल पहले ही मौत हो गई थी और यशोदा का बेटा विजेंद्र दिव्यांग था. मकान के तीसरी मंजिल पर विजेंद्र का भाई धर्मेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है, जिसे इस हत्या की भनक नहीं लगी. पुलिस इस मामले में आपसी रंजिश और दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा की सोसायटी में पालतू कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला, परिजनों ने पुलिस से की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details