हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, पत्नी-जीजा के बीच थे अवैध संबंध, गुस्साए व्यक्ति ने दिया वारदात को अंजाम - Double murder in Fatehabad - DOUBLE MURDER IN FATEHABAD

Double murder in Fatehabad: फतेहाबाद में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी-जीजा की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. दोनों के बीच अवैध संबंध का मामला बताया जा रहा है. दोनों के शव खून से लथपथ हालत में घर से थोड़ी दूरी पर मिले. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Double murder in Fatehabad
Double murder in Fatehabad (ईटीवी भारत फतेहाबाद)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 20, 2024, 8:17 PM IST

Double murder in Fatehabad (ईटीवी भारत फतेहाबाद)

फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने पत्नी और जीजा की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. खबर है कि दोनों के शव घर से कुछ ही दूरी पर खून से सने मिले हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि इनके बीच काफी समय से अवैध संबंध थे और वे पिछले दिनों घर से भाग गए थे. रात के समय घर वापस लौटे तो गुस्साए व्यक्ति ने दोनों पर हमला कर दिया. डबल मर्डर मामले की सूचना मिलने पर एसपी आस्था मोदी मौके पर पहुंची. सीन ऑफ क्राइम और जाखल पुलिस की टीम जांच में जुटी है.

तेजधार हथियार से जीजा-साली की हत्या: मिली जानकारी के मुताबिक, रतिया के गांव बबनपुर निवासी जगसीर सिंह (32) मजदूरी का काम करता था. वह जाखल के गांव चांदपुर में विवाहित था. बताया जा रहा है कि उसका अपने साले जसविंद्र सिंह की पत्नी (35) के साथ तीन-चार सालों से अवैध संबंध था. जीजा-साली दोनों ही 10-12 दिन पहले घर से फरार हो गए थे. दोनों बुधवार रात को घर वापस लौटे थे. जिसके बाद आरोपी जसविंद्र सिंह ने वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि दोनों के शवों तेज धार हथियार के कई वार किए गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक महिला के 6-12 साल की दो बेटियां हैं.

आरोपी ने पुलिस के सामने किया सरेंडर: गुरुवार तड़के दोनों के शव घर से कुछ ही दूरी पर खून से सने मिले. गांव के सरपंच ने इसको लेकर पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों को उनके संबंधों के लेकर कई बार समझाया था. लेकिन वे नहीं माने. इसको लेकर कई बार झगड़ा भी होता रहा. डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. देखना होगा पुलिस कब तक आरोपी को कोर्ट में पेश करती है.

ये भी पढे़ं:खाना मिलने में देरी हुई तो ग्राहक ने रेहड़ी में लगाई आग, सीसीटीवी में कैद वारदात - Fire in a street vendor in Rewari

ये भी पढे़ं:शर्मनाक! घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, धमकी देकर बार-बार वारदात को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details