राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाचा के घर चोरी करने घुसे दो नाबालिग, बाहर सो रहे भाई-बहन जागे तो कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या - Double Murder in Balotra - DOUBLE MURDER IN BALOTRA

Minors Killed Siblings in Balotra, बालोतरा में नाबालिग चचेरे भाई-बहन की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपी मृतक के नाबालिग चचेरे भाई ही निकले, जो चोरी के इरादे से चाचा के घर में घुसे थे. पढ़िए पूरी खबर...

Minors Killed Siblings in Balotra
Minors Killed Siblings in Balotra

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 10:11 PM IST

सिवाना (बालोतरा).जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के पादरू गांव में सोमवार की रात्रि को घर में सोते हुए चचेरे भाई-बहन की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो नबालिग बालकों को सरंक्षण में लिया है. आरोपी और मृतक आपस में चचेरे भाई-बहन हैं.

बालकों ने चचेरे भाई-बहन की हत्या की : पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस थाना सिवाना हल्का में हुए डबल मर्डर के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशानुसार पर पुलिस टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग बच्चों की हत्या करने वाले 2 नाबालिग बालकों को सरंक्षण में लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त औजार को जब्त करने में सफलता हासिल की गई है.

पढे़ं. खेत में नाबालिग चचेरे भाई-बहन की धारदार हथियार से हत्या, लहूलुहान हालत में मिले शव

उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से जगताराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई देरामाराम की बेटी इन्द्रा और नारणाराम का पुत्र गौतम की किसी अज्ञात ने गला काटकर हत्या कर दी है. परिजन जब घर पहुंचे तो दोनों बच्चों के शव खाट पर पड़े हुए थे. परिजनों ने मामले में पुलिस को सूचित किया. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घटना को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्कॉवड को बुलाया गया. पुलिस को जांच के दौरान 2 (विधि से संघर्षरत) बालकों को संरक्षण में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.

चोरी का राज न खुले इसलिए की हत्या :पुलिस ने बताया कि 23 अप्रैल को रात्रि के समय चोरी करने के उद्देश्य से दोनों बालक अपने चाचा देरामाराम के घर में घुसे थे. इनमें से एक ने चोरी से पहले रेकी की थी. कमरे का ताला तोड़ा तो आवाज सुनकर घर के आगे सो रहे बच्चे जग गए. चोरी का राज खुलने के डर से बालक ने अपने चचेरे भाई बहन की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद चाचा देरामाराम के घर में घुसकर चोरी करके चले गए. दोनों बालकों से घटना में प्रयुक्त हथियार और चोरी किया गया सामान जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details