अंबाला:हरियाणा में अंबाला के कमल विहार से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर के अंदर दंपत्ति के शव संदिग्ध अवस्था में मिले हैं. पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की लाश घर के हॉल में और महिला का शव बेडरूम में मिला है. वहीं, घर में लगे सीसीटीवी भी टुटे हुए मिले हैं. वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
पति-पत्नी की हत्या से सनसनी: मिली जानकारी के मुताबिक, महिला के परिजन काफी देर से महिला को फोन लगा रहे थे. लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था. इसके बाद गुरुवार शाम को महिला के परिजन जब घर पहुंचे तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था. इस दौरान परिजन दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए, तो घर के अंदर पति संजय जोशी और पत्नी पारुल जोशी के शव मिले. यह मंजर देखने के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है और सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
परिजनों ने पुलिस को दी सूचना: मृत महिला की मां ने बताया कि बुधवार शाम करीब 8 बजे से वे पारुल को फोन कर रहे थे. लेकिन फोन नहीं उठाया तो यहां पर आकर देखा. घर के सीसीटीवी कैमरे भी टूटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि संजय फाइनेंस का काम करता था और उसकी पत्नी पारुल आईटी कंपनी में नौकरी करती थी.