वाराणसी :बनारस में नगर निगम वाराणसी की तरफ से शहर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने के लिए बहुत से प्रयास किया जा रहे हैं. कचरा प्रबंधन को और भी बेहतर करने के लिए लगातार स्मार्ट सिटी और नगर निगम प्लानिंग कर रहा है. हाल ही में अधिकारी जापान का दौरा करके वेस्ट मैनेजमेंट को और भी बेहतर करने की प्लानिंग करने में जुटे हुए हैं. बनारस में प्रतिदिन निकलने वाले 600 मीट्रिक टन कचरे के प्रबंधन को और बेहतर करने और घरों से होने वाले कूड़ा कलेक्शन को टेंशन फ्री करने के लिए अब नगर निगम वाराणसी ने खास प्लान तैयार किया है. जिसके तहत आने वाले समय में कचरा कलेक्शन का लिए जाने वाला मंथली पैसा लोगों को खास तरह के पॉलीबैग को लेकर देना होगा. जिससे नगर निगम को भी सहूलियत होगी और पब्लिक भी परेशान नहीं होगी.
जापान के दौरे पर गए थे अधिकारी :नगर निगम की तरफ से की जा रही नई प्लानिंग के बारे में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि हाल ही में मैं और वाराणसी के कमिश्नर के साथ कुछ अधिकारी जापान का दौरा करके आए हैं. जापान से हमने वेस्ट मैनेजमेंट के प्लान को और भी इंप्रूव करने के लिए पूरा प्लान तैयार किया है. इसके तहत वाराणसी में कचरा प्रबंधन को और भी बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए जापान की तर्ज पर काम करने की तैयारी की जा रही है. नगर आयुक्त ने बताया कि जापान में सप्ताह में दो दिन कचरा कलेक्शन का काम किया जाता है. हालांकि, यह चीज भारत में एप्लीकेबल नहीं हो सकती है. इसमें थोड़ी दिक्कतें हैं. इसलिए कचरा कलेक्शन के काम को तो नियमित रखा जाएगा, लेकिन अभी आ रही दिक्कतों को देखते हुए एक विशेष प्लान बनाया गया है. जापान में घरों से होने वाले कचरा कलेक्शन के लिए खास तरह के बायोपाॅली बैग दिए जाते हैं. यह पॉली बैग कचरे के साथ ही डिस्पोज हो जाते हैं और प्रकृति को नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं. इन्हीं पॉली बैग को हर महीने में दिनों की संख्या के हिसाब से लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा. अभी 50 रुपये महीना प्रति घर से कचरा कलेक्शन के नाम पर एजेंसी पैसे लेती हैं, लेकिन इसमें एक दिक्कत ही आती है कि बहुत से लोग पैसा देना नहीं चाहते और नगर निगम के साथ काम कर रही प्राइवेट एजेंसी को नुकसान उठाना पड़ता है.