उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एसओजी की टीम को मिली बड़ी सफलता, कोबरा गैंग का सरगना नोएडा से गिरफ्तार - Doon police Cobra gang leader

Cobra Gang in Dehradun, Cobra gang leader arrested दून पुलिस ने कोबरा गैंग के सरगना को नोएडा से गिरफ्तार किया है. कोबरा गैंग के सरगना शिवम गुप्ता पर एनडीपीएस सहित गैंगस्टर के 9 मुकदमें दर्ज हैं.

Etv Bharat
कोबरा गैंग का सरगना नोएडा से गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 9:37 PM IST

देहरादून: मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल कोबरा गैंग के सरगना को कोतवाली पटेल नगर और एसओजी की टीम ने ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ चरस और MDMA( methylenedioxy-methamphetamine) drug किया है. इससे पहले दून पुलिस ने राजपुर और पटेलनगर क्षेत्र से कोबरा गैंग के नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ में गैंग के सरगना का नाम समाने आया.

बता दें पहले कोतवाली पटेल नगर और थाना राजपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल कोबरा गैंग के सदस्यों को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ में गैंग के सरगना शिवम गुप्ता निवासी टीएचडीसी कॉलोनी देहराखास थाना पटेलनगर जनपद देहरादून का नाम सामने आया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने एसओजी देहरादून को दिशा निर्देश दिए. एसओजी टीम ने आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई. टीम ने आरोपी शिवम गुप्ता को गैर प्रान्त रतन पार्क अपार्टमेन्ट ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया. जिसके बाद टीम आरोपी को देहरादून लेकर आई.

आरोपी ने पूछताछ में बताया पहले अनुराग चौक पर एप्पल रेस्टोरेंट और विजय पार्क में दून कॉफी हाउस चलाता था, लेकिन लॉकडाउन में नुकसान होने के कारण वह इस धंधे में उतर आया. पिछले कुछ महीनों से नशे के कारोबार में शामिल है. आरोपी अपने साथियों के माध्यम से अलग-अलग स्थान में अवैध नशा पदार्थों की तस्करी करता है. आरोपी ने अपने पटेल नगर स्थित घर में अवैध मादक पदार्थ रखें होने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी की बताई जगह से 240 ग्राम चरस और 10.08 ग्राम MDMA(methylenedioxy- methamphetamine) drug बरामद की. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज गया है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी शिवम एक आदतन नशा तस्कर है. जिसके खिलाफ एसएसपी एसटीएफ रहते हुए उत्तराखंड में PIT NDPS act के अंतर्गत पहली बार प्रभावी करते हुए 9 महीने के लिए जिला कारागार सुद्धोवाला में निरुद्ध कराया गया था. साथ ही आरोपी के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में एनडीपीएस सहित गैंगस्टर के 9 मुकदमें दर्ज हैं.

पढे़ं-अल्मोड़ा में चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, मोटे मुनाफे का लालच ले डूबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details