देहरादून:दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसकी वजह प्रशासनिक व्यवस्था के चलते क्लीनिकल कार्य प्रभावित होना बताया है. उन्होंने अपना त्यागपत्र दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन को ईमेल के माध्यम से भेजा है.
प्रशासनिक व्यवस्था के कारण दिया इस्तीफा:डॉ. अनुराग अग्रवाल का कहना है कि वह दून मेडिकल कॉलेज में स्टेट टास्क फोर्स के प्रेसिडेंट भी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत से ट्यूबरक्लोसिस को समाप्त करने का आह्वान किया है. ऐसे में टीबी एंड चेस्ट स्पेशलिस्ट होने के नाते वह क्लीनिकल कार्य नहीं कर पा रहे थे और उनकी प्रशासनिक व्यस्तता बढ़ती जा रही थी, इसलिए उन्होंने मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्हें त्यागपत्र स्वीकार होने तक पद पर बने रहने को कहा गया है.