चित्तौड़गढ़ : श्री सांवलिया जी की जन्मस्थली मानी जाने वाले भाद्सोड़ा स्थित प्राकट्य स्थल पर राजभोग की आरती के बाद सांवलिया सेठ का दान पत्र खोला गया. यह भंडार दो माह बाद खोला गया था. दीपावली के त्योहार के कारण गत माह भंडार नहीं खुला था.
मंदिर के कमेटी के कार्यकारी अधिकारी प्रह्लाद कुमार सोनी ने बताया कि सांवलिया सेठ की पूजा अर्चना कर दान पात्र खोला गया. भंडार से 86 लाख 23 हजार 500 रुपए की राशि प्राप्त हुई. साथ ही ऑनलाइन कार्यालय से 23 लाख 32 हजार 318 रुपए की राशि निकली. भंडार से चांदी की 12 अंगूठियां और 500 ग्राम चांदी की सिल्ली निकली. विदेशी नोटों में अमेरिकन डॉलर के दो नोट और फ्रांस के 1000 के दो नोट मिले हैं. कुल मिलाकर एक करोड़ 9 लाख 53 हजार 818 रुपए की राशि की राशि प्राप्त हुई. छोटे नोट और सिक्कों की गिनती अभी बाकी है.