पलामू:डॉन सुजीत सिन्हा एवं संजीव तिवारी उर्फ संजू को हत्या के एक मामले में बरी कर दिया गया है. पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के सेवा सदन के इलाके में 2005 में कृष्णा साव नाम के व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. आरोप था कि सुजीत सिन्हा और संजीव तिवारी ने कृष्णा साव की गोली मार कर हत्या की है.
पूरे मामले में मृतक के भाई के फर्द बयान के आधार सुजीत सिन्हा और संजीव तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. गुरुवार को पलामू कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. साक्ष्य के आधार पर पलामू कोर्ट ने सुजीत सिन्हा को बरी कर दिया. सुजीत सिन्हा के अधिवक्ता चितरंजन पांडेय ने बताया कि 2005 में कृष्णा साव हत्याकांड के मामले में सुजीत सिन्हा और संजीव तिवारी को बरी किया गया है. दोनों के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले जिस आधार पर फैसला सुनाया गया है.
दरअसल सुजीत सिन्हा हजारीबाग सेंट्रल जेल में बंद है. पिछले सात महीनों में सुजीत सिन्हा 16 आपराधिक मामलों में बरी हुआ है. पिछले 15 दिनों में तीन मामलों में सुजीत सिन्हा बरी हुआ है. सुजीत सिन्हा पर पलामू में 40 से अधिक एफआईआर दर्ज थे. अधिकतर एफआईआर रंगदारी, हत्या एवं आर्म्स एक्ट से जुड़े हुए थे. सुजीत सिन्हा पलामू के रेडमा का रहने वाला है. उस पर पलामू, लातेहार, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, टाटा में एफआईआर दर्ज हैं.