झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुत्ते पर गर्म राजनीति के बीच सामने आया डॉगी का मालिक, कहा- वह कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं एक आम आदमी

Politics on dog. धनबाद में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एक कुत्ते को बिस्किट खिलाने की कोशिश की थी, बिस्किट नहीं खाने पर उन्होंने उसे कुत्ते के मालिक को दे दिया ताकि वह उसे बिस्किट खिला दे. लेकिन बीजेपी आईटी सेल ने इसे गलत तरीके से प्रचारित किया. जिसके बाद धनबाद में कुत्ते के मालिक सामने आए और बताया कि वह कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं बल्कि एक आम नागरिक हैं.

Politics on dog
Politics on dog

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2024, 9:11 PM IST

कांग्रेस नेता और कुत्ते के मालिक का बयान

धनबाद: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान धनबाद में एक कुत्ते को अपने पास बैठाकर उसे पुचकारने और बिस्किट खिलाने की कोशिश गई थी. लेकिन कुत्ते ने बिस्किट नहीं खाया था. जिसके बाद बिस्किट को कुत्ते के मालिक को दे दिया गया, इस घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने ट्विट कर दिया. जिसके बाद कुत्ते पर राजनीति गर्म हो गई.

अमित मालवीय के ट्विट करने के बाद धनबाद का ये कुत्ता सुर्खियों में आ गया. बुधवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजित राज कुत्ते और उसके मालिक को लेकर प्रेस कांफेंस किया है. उनके द्वारा मीडिया को यह बताया कि कुत्ते का मालिक कोई कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं है और राहुल गांधी ने जो बिस्किट दिया था वह उस कुत्ते को खिलाने के लिए था. जबकि बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने इसे गलत तरीके से ट्वीट कर यह कहा कि कुत्तों की खाने की बिस्किट कांग्रेस कार्यकर्ता को दे दी गई.

अभिजीत राज ने बताया कि कुत्ते का मालिक जितेंद्र कुमार कोई कांग्रेस कार्यकर्ता नही है. वह बैंक मोड़ के विकास नगर का रहने वाला जितेंद्र नाम का एक आम नागरिक है. उन्होंने कहा कि वह न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे.

वहीं, जितेंद्र कुमार ने कहा कि वह न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंचे थे. बैंक मोड़ में वह अपने कुत्ता लूसी को लेकर पहुंचे थे. राहुल गांधी ने लूसी को अपने पास बुलाकर पुचकारा. उन्होंने लूसी को बिस्किट खिलाने की कोशिश की. जिसके बाद राहुल गांधी ने बिस्किट कुत्ते को खिलाने के लिए उसे दे दिया. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नहीं बल्कि आम नागरिक हैं.

ये भी पढ़ें:

कुत्ते को बिस्कुट खिलाने वाले वीडियो को लेकर राहुल का भाजपा पर पलटवार

ढुल्लू महतो ने बोला राहुल पर जुबानी हमला, कहा- न्याय यात्रा में कुत्ते को बिस्कुट खिला सकते हैं, पर बिनोद बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details