कानपुर:शहर में आवार कुत्तों ने एक बच्चे को हमला कर दिया. बीच सड़क पर बच्चे को नोंचने लगे. दो से तीन की संख्या में हमलावर कुत्तों ने पहले बच्चे को दौड़ाकर सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद उसे जगह-जगह काट खाया. बच्चा किसी तरह उठा और भागा लेकिन कुत्तों ने फिर भी भी पीछा नहीं छोड़ा. जब आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया, तब जाकर बच्चे की जान बची. बच्चे के पैर, पीट और हाथ में गंभीर जख्म बन गए हैं. इस वाकये का एक वीडियो भी सामने आया है.
घटना कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा दो इलाके की है. घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर अब जाकर वायरल हुआ है. जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय बच्चा अपने घर से निकलकर मंदिर में पूजा करने जा रहा था. तभी आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला बोल दिया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि खूंखार कुत्तों ने बच्चे को दौड़ाकर पहले उसको सड़क पर गिरा दिया, इसके बाद कुत्तों ने उसे काटना शुरू कर दिया. घटना देख रहे स्थानीय लोगों ने डंडे मारकर कुत्तों को भगाया गया और बच्चे को किसी तरह बचाया.