उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीच सड़क बच्चे पर आवारा कुत्तों का हमला, नोंच-नोंचकर घायल किया; वीडियो आया सामने - कानपुर कुत्ते हमला बच्चा घायल

कानपुर में मंदिर के लिए निकले बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया. बच्चे के सड़क पर गिरने के बाद कुत्तों ने उसे नोंच-नोंचकर घायल कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 3:08 PM IST

कानपुर में बच्चे पर आवारा कुत्तों का हमला.

कानपुर:शहर में आवार कुत्तों ने एक बच्चे को हमला कर दिया. बीच सड़क पर बच्चे को नोंचने लगे. दो से तीन की संख्या में हमलावर कुत्तों ने पहले बच्चे को दौड़ाकर सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद उसे जगह-जगह काट खाया. बच्चा किसी तरह उठा और भागा लेकिन कुत्तों ने फिर भी भी पीछा नहीं छोड़ा. जब आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया, तब जाकर बच्चे की जान बची. बच्चे के पैर, पीट और हाथ में गंभीर जख्म बन गए हैं. इस वाकये का एक वीडियो भी सामने आया है.

घटना कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा दो इलाके की है. घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर अब जाकर वायरल हुआ है. जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय बच्चा अपने घर से निकलकर मंदिर में पूजा करने जा रहा था. तभी आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला बोल दिया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि खूंखार कुत्तों ने बच्चे को दौड़ाकर पहले उसको सड़क पर गिरा दिया, इसके बाद कुत्तों ने उसे काटना शुरू कर दिया. घटना देख रहे स्थानीय लोगों ने डंडे मारकर कुत्तों को भगाया गया और बच्चे को किसी तरह बचाया.

बच्चे के पिता उमेश ने बताया कि उनका बेटा मंदिर के लिए निकला था. तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. उसे बुरी तरह से नोंचा है. बच्चे की पीठ, पैर और हाथ में जख्म हो गया है. इस घटना के स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों की धरपकड़ की मांग की है.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद में कुत्तों के हमले में पांच महीने के बच्चे की मौत

यह भी पढ़ें : रायबरेली में सात साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच डाला, खेत में बकरियां चराने गई थी मासूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details