ETV Bharat / state

रणजी ट्रॉफी के लिए इकाना स्टेडियम में शुरू हुआ 35 खिलाड़ियों का कैंप - RANJI TROPHY 2025

रणजी ट्रॉफी में एलीट पूल सी में सातवें पायदान पर फिसल चुकी है यूपी की टीम. अंतिम दो मुकाबलों में साख बचाने की चुनौती.

इकाना स्टेडियम में अभ्यास करते खिलाड़ी.
इकाना स्टेडियम में अभ्यास करते खिलाड़ी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 6:49 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम का प्रदर्शन इस सीजन में बहुत खराब रहा. अपने बचे हुए दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम भरसक कोशिश कर रही है. जिसको लेकर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 35 खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप जारी है. जिसमें टीम कप्तान और कोच के नेतृत्व में रणजी ट्रॉफी में सम्मानजनक प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत है.




रणजी ट्रॉफी में एलीट पूल सी में सातवें पायदान पर फिसल चुकी यूपी की टीम अंतिम दो मुकाबलों में साख बचाने उतरेगी. इन मुकाबलों के लिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 35 संभावित खिलाड़ियों का कैंप शुरू हुआ है. हालांकि पांच दिवसीय कैंप में यूपी के बड़े नाम नदारद हैं. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा मौका होगा.



यूपी को पहला मुकाबला पटना में बिहार के खिलाफ 23 से 26 जनवरी और दूसरा मुकाबला इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ 30 जनवरी से दो फरवरी तक खेलना है. बुधवार दोपहर 12 से 3 बजे तक चले कैंप के दौरान आर्यन जुयाल, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, माधव कौशिक, शिवम मावी, करन शर्मा समेत लखनऊ के जीशान अंसारी, कार्तिकेय जायसवाल और कृतज्ञ सिंह ने अभ्यास किया.


कैंप से दिग्गज गैरहाजिर : विस्फोटक बल्लेबाज रिकू सिंह और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली भारतीय टी-20 टीम में शामिल हैं. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव स्वास्थ्य कारणों के चलते टीम से नहीं जुड़े हैं. भुवनेश्वर ने मौजूदा सत्र में एक भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में टीम का दारोमदार युवा खिलाड़ियों पर होगा. खासतौर पर लखनऊ के लेग स्पिनर जीशान अंसारी को यूपी से खेलने का मौका मिल सकता है. टीम के दूसरे लेग स्पिनर विप्रज निगम वर्तमान में कैंप से नहीं जुड़े है. ऐसे में जीशान की दावेदारी दिख रही है.


यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित राजपूत ने बताया कि रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के लिए बुधवार से 35 खिलाड़ियों का कैंप शुरू हुआ है. पांच दिनों तक चलने वाले कैंप के बाद 19 जनवरी को यूपी टीम का चयन बिहार के खिलाफ मुकाबले के लिए किया जाएगा.







लखनऊ : उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम का प्रदर्शन इस सीजन में बहुत खराब रहा. अपने बचे हुए दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम भरसक कोशिश कर रही है. जिसको लेकर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 35 खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप जारी है. जिसमें टीम कप्तान और कोच के नेतृत्व में रणजी ट्रॉफी में सम्मानजनक प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत है.




रणजी ट्रॉफी में एलीट पूल सी में सातवें पायदान पर फिसल चुकी यूपी की टीम अंतिम दो मुकाबलों में साख बचाने उतरेगी. इन मुकाबलों के लिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 35 संभावित खिलाड़ियों का कैंप शुरू हुआ है. हालांकि पांच दिवसीय कैंप में यूपी के बड़े नाम नदारद हैं. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा मौका होगा.



यूपी को पहला मुकाबला पटना में बिहार के खिलाफ 23 से 26 जनवरी और दूसरा मुकाबला इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ 30 जनवरी से दो फरवरी तक खेलना है. बुधवार दोपहर 12 से 3 बजे तक चले कैंप के दौरान आर्यन जुयाल, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, माधव कौशिक, शिवम मावी, करन शर्मा समेत लखनऊ के जीशान अंसारी, कार्तिकेय जायसवाल और कृतज्ञ सिंह ने अभ्यास किया.


कैंप से दिग्गज गैरहाजिर : विस्फोटक बल्लेबाज रिकू सिंह और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली भारतीय टी-20 टीम में शामिल हैं. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव स्वास्थ्य कारणों के चलते टीम से नहीं जुड़े हैं. भुवनेश्वर ने मौजूदा सत्र में एक भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में टीम का दारोमदार युवा खिलाड़ियों पर होगा. खासतौर पर लखनऊ के लेग स्पिनर जीशान अंसारी को यूपी से खेलने का मौका मिल सकता है. टीम के दूसरे लेग स्पिनर विप्रज निगम वर्तमान में कैंप से नहीं जुड़े है. ऐसे में जीशान की दावेदारी दिख रही है.


यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित राजपूत ने बताया कि रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के लिए बुधवार से 35 खिलाड़ियों का कैंप शुरू हुआ है. पांच दिनों तक चलने वाले कैंप के बाद 19 जनवरी को यूपी टीम का चयन बिहार के खिलाफ मुकाबले के लिए किया जाएगा.







यह भी पढ़ें : भुवनेश्वर-कुलदीप के बिना यूपी की रणजी ट्राफी टीम घोषित, इस दिन होगा पहला मुकाबला - UP RANJI TROPHY TEAM

यह भी पढ़ें : बिहार-छत्तीसगढ़ का रणजी ट्रॉफी मुकाबला ड्रा, विपिन और वीर प्रताप क्रीज पर डटे रहे, मौसम का भी मिला साथ - Ranji Trophy match

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.