उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में कुत्तों का आतंक; झुंड ने महिला पर किया हमला, स्कूटर से गिरकर मौत - DOG TERROR IN KANPUR

महिला ने कुत्तों से बचने के लिए स्कूटर की स्पीड बढ़ा दी. इससे स्कूटर अनियंत्रित होकर गिर गई.

Etv Bharat
कानपुर में कुत्तों का आतंक. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 9:19 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार देर रात एक महिला को आवारा कुत्तों के झुंड ने दौड़ा लिया. महिला ने कुत्तों से बचने के लिए स्कूटर की स्पीड बढ़ा दी. इससे स्कूटर अनियंत्रित होकर गिर गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फनन में स्थानीय लोगों ने उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कानपुर साउथ के बर्रा-1 जेड 1 ब्लॉक में रहने वाले सुरेश सिंह यादव ने बताया कि उनकी पत्नी अन्नपूर्णा देवी उम्र (52) वर्ष मंगलवार देर रात को एक रिश्तेदार के घर से होकर स्कूटर से घर लौट रही थी. तभी काकादेव के नवीन नगर में अन्नपूर्णा पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. कुत्तों से बचने के लिए अन्नपूर्णा ने स्कूटर की स्पीड बढ़ा दी. इससे स्कूटर अनियंत्रित हो गया और वह सड़क पर गिर गई.

हादसे में अन्नपूर्णा गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगो ने उसे पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के पर्स से मिले दस्तावेज के आधार पर उसकी शिनाख्त की. साथ ही परिवार वालों को हादसे की सूचना दी. मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

काकादेव थाना प्रभारी मनोज भदोरिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. महिला के पर्स से मिले दस्तावेज से उसकी शिनाख्त हुई है. परिवार वालों को महिला की मौत की सूचना दे दी गई है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला ने हेलमेट नहीं लगाया था. अगर लगाया होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी.

ये भी पढ़ेंःवाराणसी से आज चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, ये होगा समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details