फर्रुखाबाद: जिले में कादरीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला क्रिश्चियन कंपाउंड स्थित चर्च मैदान में मंगलवार शाम को नवजात का सिर मुंह में दबाकर ले जा रहे कुत्ते को देखकर मैदान में खेल रहे युवक दंग रह गए. शोर मचाने पर कुत्ता सिर छोड़कर भाग गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की.
राहगीर रिंकू ने बताया कि कादरीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला क्रिश्चियन कंपाउंड स्थित चर्च मैदान में मंगलवार शाम कुछ युवक खेल रहे थे. तभी उनकी नजर एक कुत्ते पर पड़ी. वह नवजात का सिर मुंह में दबाए था. युवकों के चिल्लाने पर कुत्ता सिर छोड़कर भाग गया. इस पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए वहां खड़े युवक भी चले गए. लोगों ने आशंका जाहिर की कि किसी महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद बदनामी के डर से उसे फेंक दिया या किसी ने बच्चे को दफनाया हो और कुत्तों ने उसे खोदकर निकाल लिया होगा. इसके बाद शव को कुत्तों ने नोंच खाया होगा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसकी जांच की. उन्होंने आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली. लेकिन, इस बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई.