छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में एसिड अटैक से घायल कुत्ते की मौत, वाटिका एनिमल सेंचुरी ने किया था रेस्क्यू - वाटिका एनिमल सेंचुरी

Dog Dies In Acid Attack अब तक आप लोगों ने इंसानों पर एसिड अटैक की घटना तो सुनी होगी. लेकिन रायपुर के अवंती विहार इलाके में पिछले दिनों कुछ लोगों ने कुत्ते पर एसिड डाल दिया. पशु प्रेमियों की सूचना पर वाटिका एनिमल सेंचुरी ने डॉगी का रेस्क्यू कर इलाज किया. लेकिन मंगलवार को डॉगी की मौत हो गई. Acid Attack In Raipur

Dog dies in acid attack
एसिड अटैक से घायल कुत्ते की मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 5:34 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के अवंती विहार इलाके में 10 फरवरी को मोहल्ले के कुछ लोगों ने कुत्ते पर एसिड डालकर उसे मारने की कोशिश की थी. घटना की सूचना पशु प्रेमियों ने वाटिका एनिमल सेंचुरी को दी. सूचना मिलने पर एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायल डॉगी का इलाज शुरु किया. लेकिन मंगलवार को इलाज के दौरान डॉगी की मौत हो गई.

इलाज के दौरान डॉगी की मौत: वाटिका एनिमल सेंचुरी की डायरेक्टर कस्तूरी बल्लाल ने बताया, "संस्था को 10 फरवरी के दिन घायल कुत्ते की जानकारी पशु प्रेमियों से मिली थी. जिसके बाद संस्था के लोग अवंती विहार सेक्टर 2 पहुंचे और घायल कुत्ते का रेस्क्यू करने के बाद अपने साथ ले गए. लेकिन अगले दिन इलाज के दौरान कुत्ते की मौत हो गई."

पशु क्रूरता के लिए उकसाये जाने के मामले में संस्था ने लिखित में एक ज्ञापन रायपुर कलेक्टर, एसपी और कमिश्नर को दी है. जिसमें सुशील तिवारी और अनमोल तिवारी का नाम जिक्र भी किया है. इन्हें समझाइश के साथ ही इनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात भी लिखी गई है. - कस्तूरी बल्लाल, डायरेक्टर, वाटिका एनिमल सेंचुरी

स्थानीय पार्षद ने दी थी समझाइश: डॉगी के ऊपर एसिड डालने की घटना के बाद स्थानीय पार्षद ने भी पशु क्रूरता करने वाले लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने लोगों ने स्थानीय पार्षद की बात को भी अनसुना कर दिया. इसके पहले भी अवंती विहार के कुछ लोगों ने दो से तीन आवारा कुत्तों को मार डाला था. इस बार इन लोगों ने बेजुबान कुत्ते पर एसिड डालकर उसे मार दिया. इसका खुलासा व्हाट्सएप चैटिंग ग्रुप के माध्यम से हुआ था. वाटिका एनिमल सेंचुरी ने घटना की लिखित शिकायत 12 फरवरी को एसपी, कलेक्टर और कमिश्नर से की थी.

गुजरात में 9 महीने की बच्ची को एसिड पिलाने के बाद खुद भी पिया, मां की मौत, बच्ची गंभीर
भिलाई में रेड कार्पेट पर उतरेंगे कुत्ते, सबसे बड़े डॉग शो का आयोजन
भिलाई में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक, माता पिता के साथ बाजार गए बच्चे को काटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details