खेतड़ी/झुंझुनू/नीमकाथाना. जिला अस्पताल में धरने के दौरान पूर्व मंत्री द्वारा सरकारी चिकित्सकों के लिए अमर्यादित, अभद्र और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने पर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की ओर विरोध शुरू हो गया है. कस्बे के राजकीय उप जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बुधवार को काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. इस दौरान पूर्व मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई.
पीएमओ डॉ अक्षय कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक और मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने 28 जून को बीडीके अस्पताल में धरना लगाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य चिकित्सकों के लिए अमर्यादित, अशोभनीय और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. इससे समूचे डाक्टर समुदाय की भावनाएं आहत हुई है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर निरंतर आमजन की सेवा में तत्पर रहते हैं. इसके बावजूद जनप्रतिनिधि इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जोकि गलत है.उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा ऐसी भाषा के इस्तेमाल से डॉक्टरों का मनोबल कमजोर होता है. इससे जिले के डाक्टरों एवं चिकित्सकीय सेवा से जुड़े लोगों के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने गुढा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.