श्रीनगरःशिशुओं में होने वाली जन्मजात बीमारी कंजेनाइटल टैलिप्स इक्विनो वायरस (सीटीईवी) का उपचार अब उप जिला अस्पताल श्रीनगर में भी संभव हो गया है. अभी तक इस बीमारी से ग्रसित बच्चों को एम्स ऋषिकेश भेजा जाता था. डॉक्टरों के मुताबिक, इस बीमारी को 'क्लब फुट' के नाम से भी जाना जाता है. इसमें बच्चों के पैर जन्म से ही टेढ़े हो जाते हैं. समय पर उपचार न मिलने पर बच्चों में विकलांगता की समस्या से जिंदगी भर गुजरना पड़ता है.
डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे के जन्म होते ही इस बीमारी की पहचान माता-पिता कर सकते हैं. इस बीमारी में बच्चों के पैर आगे से टेढ़े हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें बड़ा होने में चलने-फिरने की समस्या का सामना करना पड़ता है. यदि इसका इलाज एक साल की उम्र तक करा दिया जाए तो इसमें ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती है. 2 से लेकर 8 प्लास्टर करने के साथ ही अन्य तकनीक को अपनाकर इस बीमारी से निजात मिल सकती है. यदि बच्चे के एक साल पूरा होने के बाद बीमारी का इलाज किया जाता है तो इसके लिए ऑपरेशन ही एक विकल्प रह जाता है. लेकिन इसके बाद भी बच्चों में पैरों का टेढ़ापन पूरी तरह से ठीक होने में दिक्कत हो सकती है.