दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डॉक्टर की हत्या से पहले बाथरूम में बंदकर किया था टॉर्चर, CCTV फुटेज से मिले ये अहम सुराग - Doctor murdered in Jangpura area - DOCTOR MURDERED IN JANGPURA AREA

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में एक डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है. सीसीटीवी में चार संदिग्ध नजर आए. एक संदिग्ध बाहर खड़ा था, जबकि अन्य तीन घर में घुसे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पॉल की पिटाई की, उनका मुंह बंद कर दिया और उन्हें कुर्सी से बांध दिया गया था.

delhi news
दिल्ली में डॉक्टर की हत्या (ETV Bharat Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 12, 2024, 10:52 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में डॉक्टर की हत्या मामले की शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. डॉक्टर पॉल को मारने से पहले हत्यारों ने उन्हें बेरहमी से टॉर्चर किया था. पुलिस जांच में ये बात सामने आई है. पुलिस के अनुसार डॉक्टर को मारने से पहले डॉक्टर की खूब पिटाई की गई थी. साथ ही उनके घर में मौजूद कुत्तों को बाथरूम में बंद कर दिया गया था.

पुलिस ने पॉल के घर के पास एक सीसीटीवी कैमरे से फुटेज हासिल की जिसमें चार संदिग्ध नजर आए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक संदिग्ध बाहर खड़ा था, जबकि अन्य तीन घर में घुसे. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पॉल की पिटाई की, उनका मुंह बंद कर दिया और उन्हें कुर्सी से बांध दिया गया था. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. इस वारदात में कोई परिचित शामिल है इसका अंदेशा जताया जा रहा है. इस वारदात को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितनी रकम लूटी गई है.

बता दें कि जंगपुरा इलाके में रहने वाले डॉ योगेश चंद्रपॉल की हत्या शुक्रवार को उस समय कर दी गई थी जब वह घर में अकेले थे. जब उनकी पत्नी घर पहुंची तो देखा कि डॉक्टर मृत हैं. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जहां शुरू की गई थी. इस मामले में पुलिस कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :जंगपुरा में 63 साल के डॉक्टर का मर्डर, घर में अकेले थे; हत्या की वजह भी आई सामने

वहीं, इस मामले को लेकर दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव का कहना है कि जंगपुरा लूट और मर्डर केस को लेकर हम जांच कर रहे हैं और कई सुराग हमें मिले हैं. जल्द ही इस घटना में आगे की जानकारी दी जाएगी और हम आरोपियों तक पहुंचेंगे. बता दें कि इस घटना के बाद स्थानीय लोग सदमे में है. जंगपुरा के लोगों का कहना है कि यह काफी खौफनाक वारदात है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: डेटिंग ऐप से हुई दो पुरुषों की दोस्ती, फिर बनाए संबंध, वीडियो बना हत्या की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details