हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संगीत संसार की खनकदार खबर, डॉ. सविता सहगल ने शास्त्रीय संगीत में हासिल किया 'एO' ग्रेड - Doctor Savita got AO grade - DOCTOR SAVITA GOT AO GRADE

Doctor Savita got AO grade: डॉ. सविता सहगल ने शास्त्रीय व सुगम संगीत में 'एO' ग्रेड हासिल किया. इस सम्मान को हासिल करने वाली वो हिमाचल की पहली महिला गायिका बन गई हैं.

DOCTOR SAVITA
डॉ. सविता सहगल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 10:54 PM IST

शिमला: लोक संगीत हो, गजल गायन हो या फिर शास्त्रीय संगीत, हिमाचल के संगीत संसार में डॉ. कृष्ण लाल सहगल एक बड़ा नाम है. हिमाचल के कलाकारों में गुरुजी के नाम से विख्यात इन्हीं डॉ. केएल सहगल की बेटी ने अब देवभूमि को गौरव दिलाया है.

डॉ. केएल सहगल की संगीतज्ञ बेटी डॉ. सविता सहगल ने शास्त्रीय व सुगम संगीत में 'एO' ग्रेड हासिल करने वाली हिमाचल की पहली महिला गायिका बन गई हैं. जिला सोलन के डिग्री कॉलेज कंडाघाट में संगीत विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सविता सहगल कई मंचों पर अपनी गायन कला का लोहा मनवा चुकी हैं.

वे शास्त्रीय व सुगम संगीत में तो सिद्धहस्त हैं ही गजल गायन में भी दक्ष हैं. अब वे आकाशवाणी से शास्त्रीय संगीत गायन और सुगम संगीत जैसी कठिन गायन विधाओं में 'एO' ग्रेड प्राप्त करने वाली हिमाचल प्रदेश की प्रथम महिला कलाकार बन गई हैं. प्रसार भारती/आकाशवाणी केंद्रीय स्वर परीक्षा बोर्ड दिल्ली ने वर्ष 2023 में स्वर परीक्षा आयोजित की थी.

उस परीक्षा के आंकलन में डॉ. सविता सहगल को शास्त्रीय व सुगम संगीत में 'एO' ग्रेड मिला है. इस तरह प्रसार भारती/आकाशवाणी केंद्रीय स्वर परीक्षा बोर्ड में यह ग्रेड प्राप्त करने वाली वह पहली महिला कलाकार हैं.

यहां गौर करने वाला तथ्य ये भी है कि डॉ. सविता सहगल हिमाचल में भी आकाशवाणी शिमला से इस ग्रेड को प्राप्त करने वाली पहली महिला कलाकार हैं. आकाशवाणी शिमला की स्थापना 1955 में हुई थी. वर्ष 1955 से लेकर अब तक यानी वर्ष 2024 तक आकाशवाणी शिमला के सेवाकाल में डॉ. सविता सहगल के अलावा अन्य कोई महिला गायक कलाकार शास्त्रीय व सुगम संगीत के क्षेत्र में यह ग्रेड प्राप्त नहीं कर पाया है.

डॉ. सविता सहगल ने अपनी संगीत साधना का क्रेडिट पिता डॉ. केएल सहगल व गुरु पंडित सोमदत्त बट्टू को दिया है. उल्लेखनीय है कि पंडित सोमदत्त बट्टू को हाल ही में पद्म सम्मान से अलंकृत किया गया है. पंडित सोमदत्त बट्टू पटियाला घराने के महान कलाकार हैं.इसके अलावा डॉ. सवीता के पिता डॉक्टर के एल सहगल को भी वर्ष 2022 का संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिल चुका है.

डॉ. सविता सहगल ने इन्हीं महान कलाकारों की शरण में अपनी संगीत साधना को निखारा है. डॉ. सविता ने इस उपलब्धि को एक अन्य गुरु मालाश्री प्रसाद को भी समर्पित किया है. डॉ. सविता सहगल अपने शिष्यों में भी बहुत लोकप्रिय हैं. प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में शिष्यों को संगीत की शिक्षा देते हुए वह इस समय कंडाघाट डिग्री कॉलेज में सेवारत हैं. डॉ. सविता सहगल ने संगीत विषय में एमए की डिग्री गोल्ड मेडल के साथ हासिल की हुई है. वे आकाशवाणी शिमला और दूरदर्शन शिमला में वर्ष 1995 और वर्ष 2009 से क्रमश: सुगम व शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत करती आ रही हैं.

ये भी पढ़ें:पहाड़ों की एक ऐसी शैली, जिसका भूकंप भी नहीं बिगाड़ पाया कुछ, सैलानियों को भा रही लकड़ी-पत्थर से बनी ये इमारतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details