झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार - Doctor Assaulted In Hazaribag - DOCTOR ASSAULTED IN HAZARIBAG

Doctors protest in Hazaribag. हजारीबाग में डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. घटना हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है. घटना के विरोध में चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है.

Doctor Assaulted In Hazaribag
हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रदर्शन करते चिकित्सक. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 16, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 5:32 PM IST

हजारीबागःशेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के विरोध में डॉक्टरों ने स्वास्थ्य सेवा बाधित कर दी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दोपहर 12:00 बजे के बाद से किसी भी मरीज का इलाज नहीं हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. डॉक्टरों का आरोप है कि मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की है. घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टरों में आक्रोश है.

प्रदर्शन करते छात्र (ईटीवी)

अस्पताल परिसर में डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

डॉक्टरों ने मारपीट की घटना के विरोध में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के समक्ष धरना पर बैठ गए. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज करने से मना कर दिया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी तरह की स्वास्थ्य सेवा बाधित कर दी गई है. चिकित्सकों का कहना है कि कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ जघन्य अपराध किया गया है. इसके बाद भी हजारीबाग प्रशासन नहीं जाग रहा है. पिछले दो दिनों से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग को लेकर भी धरना दिया जा रहा था. धरने के दौरान ही यह घटना हुई है.

जान से मारने की कोशिश करने का भी आरोप

वहीं मामले में डॉक्टरों का आरोप है कि इलाज के दौरान चिकित्सक के साथ मारपीट की गई थी.डॉक्टरों का आरोप है कि मरीज के परिजनों ने जान से मारने की भी कोशिश की है. चिकित्सक सोमां उरांव का आरोप है कि मरीज की मौत पहले ही हो चुकी थी. जब परिजनों को इसकी जानकारी दी गई उन्होंने मारपीट की.वहीं जैसे ही मारपीट की जानकारी अन्य चिकित्सकों को मिली तो उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कार्य बहिष्कार कर दिया है. जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई.

प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि यदि चिकित्सकों को सुरक्षा नहीं दी गई तो कोलकाता जैसी घटना हजारीबाग में भी घट सकती है. डॉक्टरों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज मुख्यालय से काफी दूर है और यह सड़क हमेशा सुनसान रहती है. दूसरी ओर अस्पताल में भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं है. डॉक्टरों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.

मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार टाटीझरिया झारपो निवासी गणेश राम को गुरुवार को हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान शुक्रवार को लगभग 12:00 बजे उनकी मौत हो गई. वहीं परिजनों का आरोप है कि इलाज की लापरवाही के कारण उनके मरीज की मौत हुई है. परिजनों ने भी डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाया है.

डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से मरीजों की बढ़ी परेशानी

इधर, डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा प्रभावित है. डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. कई मरीज इलाज के लिए निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी सेवा ठप, डॉक्टर से मारपीट में कार्रवाई न होने से पर किया कार्य बहिष्कार - Doctors Protest in Dumka

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नहीं लग पा रहा बीसीजी का टीका, सिरिंज खत्म होने से बढ़ी समस्या

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चा बदलने का मामला, डीएनए टेस्ट की बात पर शांत हुए परिजन

Last Updated : Aug 16, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details