नई दिल्ली: दिवाली फेस्टिव सीज़न में प्रदूषण स्तर कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. साथ ही जनता से आग्रह किया है कि फेस्टिव सीजन के दौरान सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें. DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक, त्योहारों के मौसम और शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली मेट्रो अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करेगा. इसमें विशेष अवसरों और GRAP फेज-II और III लागू होने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो ट्रेनों की आवाजाही बढ़ाई जाएगी.
DMRC के मुताबिक जब भी GRAP चरण-II लागू होगा, तब से DMRC सभी लाइनों पर हफ्ते के दिनों में 40 अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन चलाएगा. इसके अलावा जब GRAP चरण III या उच्चतर लागू होने की नौबत आएगी तो 20 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी. मतलब सप्ताह के दिनों में कुल 60 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी. DMRC ने फेस्टिव सीज़न के दौरान लोगों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का आग्रह किया है. जिससे सड़कों पर भीड़भाड़ कम हो और वायु प्रदूषण कम से कम हो.