दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में जाना पुरुषों को पड़ेगा भारी, DMRC ने लॉन्च किया फ्लाइंग स्‍क्‍वाइड - DMRC LAUNCHES SPECIAL DRIVE - DMRC LAUNCHES SPECIAL DRIVE

दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में पुरुष यात्रियों के अवैध एंट्री को रोकने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. इस पहल को अंजाम देने के लिए डीएमआरसी ने दस फ्लाइंग स्क्वायड तैनात किए हैं. स्‍पेशल ड्राइव के पहले द‍िन 32 यात्र‍ियों पर जुर्माना लगाया गया.

delhi news
दिल्ली मेट्रो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2024, 10:09 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली मेट्रो में महिला सुरक्षा को और ज्‍यादा सुन‍िश्‍चित करने की द‍िशा में डीएमआरसी ने बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली मेट्रो ने 27 अगस्त से सभी वर्क‍िंग डेज के दौरान महिला कोच के भीतर पुरुष यात्रियों की गैरकानूनी एंट्री को रोकने के अपनी सभी मेट्रो लाइनों पर एक स्‍पेशल ड्राइव चलाया है. इस अभ‍ियान के दौरान महिला कोच में ट्रेवल करने वाले पुरुष यात्रियों की जांच करने के लिए फ्लाइंग स्‍क्‍वायड को तैनात क‍िया गया है. स्‍पेशल ड्राइव के पहले द‍िन 32 यात्र‍ियों पर जुर्माना लगाया गया.

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी न‍िदेशक अनुज दयाल के मुताब‍िक, मह‍िला कोच में पुरुष यात्र‍ियों के प्रवेश को रोकने के ल‍िए 10-10 लोगों का फ्लाइंग स्‍क्‍वायड तैनात क‍िया गया है, जो यह अभियान चला रहा है. इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस (डीएमआरपी) और डीएमआरसी के जवान शामिल क‍िए गए हैं. यह दस्ते पूरे दिन औचक निरीक्षण करके महिला कोचों में पुरुष यात्रियों के अनधिकृत प्रवेश या दुर्व्यवहार आद‍ि पर पैनी नजर रखेंगे. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महिला यात्री मेट्रो में यात्रा करते समय सुरक्षित और आरामदायक महसूस कर सके. इस यात्रा के दौरान जो लोग नियम तोड़ते हुए, फ्लाइंग स्‍क्‍वायड के निर्देशों की अवहेलना करेंगे या फ‍िर जुर्माना (250 रुपये) देने से इनकार करते हैं तो उनको ट्रेन से उतार दिया जाएगा और दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

मेट्रो अध‍िकारी के मुताब‍िक पहले द‍िन स्‍पेशल ड्राइव के दौरान 108 पुरुष यात्रियों को समझाने का प्रयास क‍िया और उनको महिला कोच से उतार दिया गया. वहीं, दिल्ली मेट्रो अधिनियम के तहत 32 पुरुष यात्रियों पर 250 रुपये लगाने की जुर्माना कार्रवाई की गई. डीएमआरसी की ओर से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर पहले भी इस तरह के अभियान चलाए हैं. महिला कोच में किसी तरह के दुर्व्यवहार या अनधिकृत प्रवेश के मामले में महिला यात्री डीएमआरसी 24X7 हेल्पलाइन नंबर 155370 पर भी सूचना दे सकती हैं. डीएमआरसी ने इस बात को दोहराया क‍ि चलने वाली दिशा में सभी मेट्रो ट्रेनों का फर्स्‍ट कोच स‍िर्फ महिला यात्रियों के लिए र‍िजर्व है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 77 लाख से ज्यादा यात्रियों ने की यात्रा

ये भी पढ़ें:चोरों ने मेट्रो रेल की रफ्तार पर लगा दी ब्रेक, दिलशाद गार्डन-शाहदरा स्टेशन के बीच स्‍पीड बहाली में जुटा DMRC

ABOUT THE AUTHOR

...view details