नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में महिला सुरक्षा को और ज्यादा सुनिश्चित करने की दिशा में डीएमआरसी ने बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली मेट्रो ने 27 अगस्त से सभी वर्किंग डेज के दौरान महिला कोच के भीतर पुरुष यात्रियों की गैरकानूनी एंट्री को रोकने के अपनी सभी मेट्रो लाइनों पर एक स्पेशल ड्राइव चलाया है. इस अभियान के दौरान महिला कोच में ट्रेवल करने वाले पुरुष यात्रियों की जांच करने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड को तैनात किया गया है. स्पेशल ड्राइव के पहले दिन 32 यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया.
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताबिक, महिला कोच में पुरुष यात्रियों के प्रवेश को रोकने के लिए 10-10 लोगों का फ्लाइंग स्क्वायड तैनात किया गया है, जो यह अभियान चला रहा है. इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस (डीएमआरपी) और डीएमआरसी के जवान शामिल किए गए हैं. यह दस्ते पूरे दिन औचक निरीक्षण करके महिला कोचों में पुरुष यात्रियों के अनधिकृत प्रवेश या दुर्व्यवहार आदि पर पैनी नजर रखेंगे. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महिला यात्री मेट्रो में यात्रा करते समय सुरक्षित और आरामदायक महसूस कर सके. इस यात्रा के दौरान जो लोग नियम तोड़ते हुए, फ्लाइंग स्क्वायड के निर्देशों की अवहेलना करेंगे या फिर जुर्माना (250 रुपये) देने से इनकार करते हैं तो उनको ट्रेन से उतार दिया जाएगा और दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को सौंप दिया जाएगा.