विकासनगर: गांधी जयंती के मौके पर डीएम के साथ ही की अधिकारी, स्कूली बच्चे, स्थानीय जनप्रतिनिधि विकासनगर के खारा खेत पहुंचे. जहां सभी ने खाराखेत क्षेत्र को साफ और स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया. इस दौरान डीएम ने नून नदी के जल संवर्धन पर काम करने की बात कही.
बता दें खाराखेत एक ऐतिहासिक स्थल है, जहां सन 1930 में देहरादून के क्रांतिकारी आंदोलनकारीयों ने अंग्रेजों के नमक कानून को यहां की नून नदी के पानी से नमक बनाकर कानून तोड़ा था. जिसके चलते आज यहां महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी सविन बंसल से इस स्थल के सौंदर्यीकरण सहित इस स्थल के लिए अन्य मागों को रखा गया. जिस पर जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि, जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करना, नदी के जल संवर्धन पर काम किया जाएगा.