चंपावत:जिलाधिकारी नवनीत पांडे पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के साथ मटीयानी गांव के नकैला तोक पहुंचे और आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही आपदा प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना.
जिलाधिकारी नवनीत पांडे पहुंचे मटीयानी गांव:जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि गांव में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. आपदा से गांव में 12 मकानों को नुकसान पहुंचा है. गांव के लोगों को खाद्यान्न, बर्तन और गैस सिलेंडर समेत आवश्यक सामग्री दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पेयजल , विद्युत व्यवस्था और सड़क मार्ग को जल्द ठीक कराया जा रहा है.