उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी नवनीत पांडे पहुंचे आपदा प्रभावित मटीयानी गांव, पीड़ितों से जाना हालचाल - DM Navneet Pandey reached Matiyani - DM NAVNEET PANDEY REACHED MATIYANI

Cloud burst in Matiyani village जिलाधिकारी नवनीत पांडे मटीयानी गांव पहुंचे और आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. इसी बीच उन्होंने बताया कि प्रभावितों को आवश्यक सामग्री दी जा रही है और जल्द ही सोलर लाइट गांव में पहुंच जाएगी.

Cloud burst in Matiyani village
जिलाधिकारी नवनीत पांडे पहुंचे आपदा प्रभावित मटीयानी गांव (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2024, 10:14 PM IST

चंपावत:जिलाधिकारी नवनीत पांडे पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के साथ मटीयानी गांव के नकैला तोक पहुंचे और आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही आपदा प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना.

जिलाधिकारी नवनीत पांडे पहुंचे मटीयानी गांव:जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि गांव में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. आपदा से गांव में 12 मकानों को नुकसान पहुंचा है. गांव के लोगों को खाद्यान्न, बर्तन और गैस सिलेंडर समेत आवश्यक सामग्री दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पेयजल , विद्युत व्यवस्था और सड़क मार्ग को जल्द ठीक कराया जा रहा है.

नुकसान का किया जाएगा सर्वेक्षण:जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य सभी नुकसान का भी सर्वेक्षण किया जाएगा, ताकि नुकसान का मुआवजा दिया जा सके. दो दिन के भीतर सोलर लाइट भी गांव में पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि फसलों को जो भी नुकसान हुआ है, मानक के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.

बादल फटने से मटीयानी गांव में आई थी आपदा:बता दें कि मटियानी में बीते शुक्रवार को बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही हुई थी. मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि एक किशोर मलबे में लापता हो गया था, जिसका बीते शनिवार को शव बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details