टिहरी:जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी प्रभागों में लंबित प्रकरणों, पत्रावलियों का रख-रखाव और साफ-सफाई को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पटल सहायकों से उनके कार्यप्रभार की जानकारी ली और पंजिका व पत्रावलियों को देखा. साथ ही डीएम ने निर्देश दिए कि कोई भी प्रकरण किसी भी टेबल में लंबित न रहे.
डीएम ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को आई कार्ड पहनने, टेबिल में नेम प्लेट लगाने और अलमारियों पर नंबर अंकित करते हुए उसमें रखी पत्रावलियों को क्रमबद्ध रूप से रखने, कार्यालय में लगे अनावश्यक स्लोगन पोस्टर हटाने, पत्रावलियों को ई-ऑफिस के माध्यम से भेजने, अनावश्यक इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की नीलामी हेतु तत्काल नोटिस जारी करने, पुरानी जिन फाइलों में काम नहीं चल रहा है, उन्हें रिकार्ड रूम में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही संग्रह कक्ष में पत्रावलियों के क्रमबद्ध न मिलने पर सीआरए और एसीआरए का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए.