उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट ऑफिस में डीएम ने मारा छापा, पत्रावलियों को जांचा, अधिकारियों के उड़े होश - District Magistrate Mayur Dixit - DISTRICT MAGISTRATE MAYUR DIXIT

District Magistrate Mayur Dixit कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी प्रभागों का आज डीएम मयूर दीक्षित ने निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यालय के किसी भी प्रभाग में कोई प्रकरण लंबित नहीं रहने के निर्देश दिए.

District Magistrate Mayur Dixit
कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे डीएम मयूर दीक्षित (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 8:12 PM IST

टिहरी:जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी प्रभागों में लंबित प्रकरणों, पत्रावलियों का रख-रखाव और साफ-सफाई को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पटल सहायकों से उनके कार्यप्रभार की जानकारी ली और पंजिका व पत्रावलियों को देखा. साथ ही डीएम ने निर्देश दिए कि कोई भी प्रकरण किसी भी टेबल में लंबित न रहे.

डीएम ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को आई कार्ड पहनने, टेबिल में नेम प्लेट लगाने और अलमारियों पर नंबर अंकित करते हुए उसमें रखी पत्रावलियों को क्रमबद्ध रूप से रखने, कार्यालय में लगे अनावश्यक स्लोगन पोस्टर हटाने, पत्रावलियों को ई-ऑफिस के माध्यम से भेजने, अनावश्यक इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की नीलामी हेतु तत्काल नोटिस जारी करने, पुरानी जिन फाइलों में काम नहीं चल रहा है, उन्हें रिकार्ड रूम में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही संग्रह कक्ष में पत्रावलियों के क्रमबद्ध न मिलने पर सीआरए और एसीआरए का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए.

कलेक्ट्रेट ऑफिस में डीएम ने मारा छापा (VIDEO-ETV Bharat)

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी कक्ष, संग्रह कक्ष, राजस्व कक्ष, सहायक भूलेखधिकारी कक्ष, पुस्तकालय, आंग्ल अभिलेखागार, प्रपत्र रिकार्ड रूम, शिकायत प्रकोष्ठ, जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास प्रकोष्ठ, जनाधार केन्द्र, वाचक कक्ष, पत्र प्राप्ति कक्ष, वैयक्तिक अधिकारी कक्ष, शौचालय, कार्यालय कैंटीन आदि अन्य प्रभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी से कतिपय पटल सहायकों द्वारा अलमारी और स्कैनर आदि सामग्री की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 21, 2024, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details