गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में नदियां उफान पर है. बढ़ते के जलस्तर को देखकर प्रशासन एक्टिव हो गई है. जिलाधिकारी मकसूद आलम ने शनिवार की देर रात बैकुण्ठपुर प्रखंड के तटबंधों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टंडसपुर छरकी और डुमरिया घाट के सभी संवेदनशील संम्भावित कटाव स्थलों और जल स्तर का निरीक्षण किया गया. डीएम ने अलर्ट जारी करते हुए निचले इलाके में रहने वाले लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने का निर्देश दिया है.
बढ़ते जलस्तर को देख डीएम का अलर्ट: डीएम ने कहा की गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और अलर्ट है. दरअसल नेपाल के तराई इलाको में हो रही भारी बारिश के कारण बाल्मिकीनगर बैराज से तीन लाख अट्ठाईस हजार क्यूसेक पानी पार हो रहा है, जिससे नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जबकि शाम तक पंच लाख बहत्तर हजार क्यूसेक पानी पहुंचे की संभावना है. जिससे बांध पर दबाव पड़ सकता है.
जिला प्रशासन हुई एक्टिव:गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी मकसूद आलम द्वारा अपर समाहर्ता आपदा सादुल हसन, अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज डॉ. प्रदीप कुमार और अन्य के साथ बैकुण्ठपुर प्रखंड के विभिन्न गांव और तटबंध का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. बांध की सुरक्षा को लेकर युद्धस्तर पर कार्य चलाया जा रहा है.
"सभी निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊंचे स्थानों पर चले जाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी द्वारा माइकिंग कराई जा रही है."- मकसूद आलम, जिलाधिकारी