उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में चंद्रेश्वर महादेव मंदिर की जमीन पर कब्जे की होगी जांच, DM और SP ने किया निरीक्षण - CHANDRESHWAR MAHADEV TEMPLE

मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से निर्मित कराई जाएगी पुलिस चौकी.

संभल में चंद्रेश्वर महादेव मंदिर
संभल में चंद्रेश्वर महादेव मंदिर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 8:36 PM IST

संभल :जिले के 68 तीर्थों में से एक चंद्रेश्वर महादेव मंदिर की सुरक्षा को लेकर यहां अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है, जबकि मंदिर की जमीन पर पट्टा किए जाने के मामले में भी प्रशासन अब जांच करेगा. जांच में जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जिलाधिकारी और एसपी ने सोमवार को मंदिर का निरीक्षण किया.

संभल में जिलाधिकारी व एसपी ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)



बता दें कि संभल शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर मुस्लिम बाहुल्य गांव चंदायन में चंद्रेश्वर महादेव मंदिर स्थित है. मान्यता है कि यह मंदिर सतयुग काल का है. संभल के 68 तीर्थ में से एक चंद्रेश्वर महादेव मंदिर का अब कायाकल्प होगा. संभल के जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोमवार को इस मंदिर का दौरा किया. अधिकारियों ने मंदिर में चंद्रेश्वर महादेव के दर्शन किए, उसके बाद पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. इसके अलावा मंदिर के कूप को भी देखा.

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि संभल में जितने भी तीर्थ स्थल हैं उसमें तीन कोनों पर तीन शिव मंदिर हैं. पहला संभलेश्वर मंदिर, दूसरा चंद्रेश्वर मंदिर और तीसरा भुवनेश्वर मंदिर है. उन्होंने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि इस मंदिर की चारागाह की भूमि सहित लगभग 80 बीघा भूमि है. वर्तमान में 25 बीघा मंदिर के पास है, लेकिन मंदिर के कब्जे में सिर्फ 19 बीघा ही भूमि है.

उन्होंने बताया कि चंद्रेश्वर महादेव मंदिर एएसआई संरक्षित है. इसका बोर्ड भी तोड़कर गिरा दिया गया था. यह बोर्ड मंदिर के ऊपर मिला है. उन्होंने बताया कि इस मंदिर की भूमि पर पट्टे कर दिए गए हैं, जबकि मूलरूप से चारागाह की भूमि है. उन्होंने बताया कि अब इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी, किन लोगों ने मंदिर की भूमि पर पट्टे कर दिए. उन्होंने बताया कि इस मंदिर के 1952 के रिकॉर्ड भी देखेंगे. उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर पुलिस चौकी निर्मित कराई जाएगी. यह पुलिस चौकी आज से ही काम करेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम ने इस मंदिर की वस्तुस्थिति देखी है कि किसने यहां कब्जा किया हुआ है, भविष्य में उसे भी हटाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मंदिर के मामले में एएसआई को पत्र लिखा जाएगा, क्योंकि यह एएसआई संरक्षित प्रोटेक्ट स्मारक है.

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इस मंदिर के मामले में 2016 से जो भी अभियोग पंजीकृत हुए हैं, उनका रिव्यू किया जाएगा. चंदायन नाम की चौकी आउट पोस्ट खोली जाएगी. वर्तमान में जो यहां बिल्डिंग है उसमें अस्थाई रूप से संचालित होगी और आगे चौकी का निर्माण भी कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : संभल में मंदिर और कूप मिलने का सिलसिला जारी, अब क्षेमनाथ तीर्थ पर खोदाई में मिला कुआं - SAMBHAL NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details