जोधपुर.अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में रामराज स्थापित हो गया है. यह पीएम मोदी की इच्छा शक्ति की वजह से हुआ हैं. ऐसे नेता सदी में एक ही बार पैदा होते हैं, जो सबके बारे में सोचते हैं. ये बातें प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में चल रहे हस्तशील्प उत्सव में कहीं. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान किसी और की तरफ नहीं देखना है. पीएम के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. आयोध्या में जो हमने देखा वो हमने सोचा नहीं था, लेकिन यह हमारे प्रधानमंत्री की इच्छा शक्ति की वजह से ही देख पाए हैं. निश्चित रूप से पूरे देश में राम राज स्थापित हो गया है.
हम आपके भरोसे पर खरा उतरेंगे: उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी लोकसभा चुनाव आ रहे हैं तो हमें पता है कि हमें किसे चुनना है. यह चुनाव अब किसी पार्टी का चुनाव नहीं रहा है. अब यह देश का चुनाव हो गया है, जिसके मन में राष्ट्रप्रेम है तो वो कहीं देख भी नहीं सकता. हमें गर्व है कि हमारे ऐसा नेता है जो एक सदी में एक बार ही जन्म लेता है जो सबके बारे में सोचता है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बने अभी कुछ समय ही हुआ है, लेकिन आपको मैं विश्वास दिलाती हूं कि सबकी समस्याओं का निदान होगा. यह जनता की सरकार है हम आपके भरोसे पर खरा उतरेंगे. सब मिलकर काम करेंगे तो कुछ अभी असंभव नहीं होगा.