छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राम जी के ननिहाल कौशल्या धाम में आज मनेगी दिवाली, जानिए क्या कहते हैं पुजारी

देशभर में दीपावाली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. पर राम जी के ननिहाल में आज दीपावली मनाई जाएगी.

DIWALI TOMORROW AT KAUSHALYA DHAM
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां पहली दीपावली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 31, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Nov 1, 2024, 6:30 AM IST

रायपुर:दीपावली का त्योहार कुछ जगहों पर 31 अक्टूबर तो कुछ जगहों पर 1 नवंबर को मनाया जा रहा है. प्रभु श्री राम के ननिहाल चंदखुरी में दीपावली का त्योहार आज धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. चंदखुरी में दिवाली को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राम जी के ननिहाल में कौशल्या माता धाम में दीपोत्सव को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. दीपोत्सव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है.

कौशल्या धाम मंदिर में कल मनेगी दीपावली: कौशल्या धाम मंदिर के पुरोहित विकास कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि कौशल्या धाम मंदिर में दीपावली शुक्रवार को मनाई जाएगी. शाम 6:00 से 7:00 बजे के बीच में दीपावली का मुहूर्त है. शुभ मुहूर्त में मंदिर में दीपावली के लिए दीप प्रज्वलित की जाएगी. पुजारी विकास कुमार ने बताया की तारीख और गणना में जो भी चीज रही हो लेकिन कौशल्या धाम मंदिर के लिए जो शुभ मुहूर्त निकाला गया है वह शुक्रवार का ही माना गया है. शुक्रवार को ही यहां पर दीपावली मनाई जाएगी.

दीपावली को लेकर के मंदिर परिसर में साफ सफाई और साज सज्जा का काम किया जा रहा है. प्रभु श्री राम के ननिहाल कौशल्या धाम में मंदिर परिसर में दीपावली शुक्रवार को 6 से 7 बजे के बीच शुरू होगी और शुक्रवार को ही यहां दीपावली मनाई जाएगी. :विकास कुमार, पुरोहित, कौशल्या धाम मंदिर

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां पहली दीपावली: कौशल्या धाम मंदिर में इस बार की दीपावली काफी अहम होगी. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कौशल्या धाम ये पहली दीपावली होगी जब राम मंदिर अपने मंदिर में विराजे हुए हैं. दीपावली का उत्सव खूब धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां यहां चल रही हैं. मंदिर के पुजारी विकास कुमार ने बताया कि जिस रीति रिवाज से यहां पर दीपावली मनाई जाती है उसी रीति रिवाज से हां दीपावली मनाई जाएगी.

दीपावली के चलते फल और फूल दोनों के मिजाज हुए तेज, महंगाई का पड़ा असर
दिवाली में मिट्टी की मूर्तियों की डिमांड घटी, कुम्हार परिवार मायूस
दिवाली पर चक्रवाती तूफान दाना ने बढ़ाई महंगाई की मार, फूलों का बाजार हुआ महंगा, कैसे होगी लक्ष्मी पूजा ?
Last Updated : Nov 1, 2024, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details