वाराणसीःदीपावली के त्यौहार को लेकर के सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीकों की चर्चा है. दीपावली किस तिथि को मनाया जाए, इसको लेकर लोगों को भ्रम है. इसी भ्रम को दूर करने के लिए मंगलवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ज्योतिषाचार्यों की बैठक हुई. बैठक में काशी के विद्वानों ने सर्वसम्मति से 31 अक्टूबर को दीपावली मनाए जाने का ऐलान किया है.
कंफ्यूजन दूर; 31 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी दीपावली, काशी के ज्योतिषाचार्यों का ऐलान
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुई ज्योतिषाचार्यों की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया फैसला, इसी दिन ही है शुभ मुहूर्त
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 15, 2024, 8:12 PM IST
बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णयःकाशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर विनय कुमार पांडे ने बताया कि इस बार देश में लोगों को दीपावली की तिथि को लेकर के थोड़ा संशय है. जिसे दूर करने के लिए इस बैठक का आवाहन किया गया था. यदि गणितीय पंचांग की बात करें तो इसमें किसी भी प्रकार की तिथि का भ्रम नहीं है. इस पंचांग के लोग 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने का निर्णय ले चुके थे. जो कि ज्योतिष गणित के अनुसार उचित भी है और इसमें कोई भी भ्रम नहीं है. लेकिन दृश्य पंचांग के अनुसार अमावस्या का पूर्व दिन 31 अक्टूबर को सूर्यास्त के पहले आरंभ होकर के देश के कुछ भाग में सूर्यास्त के बाद भी कुछ समय तक जा रहा है. जिससे धर्मशास्त्री वचनों का ठीक से अवलोकन नहीं करने के कारण कुछ धर्माचार्य ने अपने पंचांगों में 1 तारीख को दीपावली घोषित की है. जिसके कारण समाज व देश में लोगों को दीपावली की तिथि पर भ्रम है.