चंडीगढ़: देश में अभी त्योहारों की सीजन चल रहा है. दिवाली का त्योहार भी करीब है. ऐसे में आने वाला हफ्ता आपका छुट्टियों में बीत सकता है. अगर आप छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको हरियाणा और इसके आसपास के ऐसे टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आप गुलाबी ठंड का मजा ले सकते हैं. हरियाणा में 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक की छुट्टी है. ऐसे में आप घूमने का प्लान बना सकते हैं.
हरियाणा में ही उठाएं छुट्टियों का मजा: देश में इस बार 30 और 31 अक्टूबर को छोटी और बड़ी दिवाली मनाई जा रही है. यानी दो दिन छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 1 नवंबर को हरियाणा दिवस है. लिहाजा इस दिन भी अवकाश रहेगा. वहीं 2 और 3 नवंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी है. अगर आप भी इन छुट्टियों का मजा लेना चाहते हैं, तो हरियाणा और चंडीगढ़ के पर्यटन स्थल बेस्ट हैं. यहां आपका खर्चा भी कम होगा और आनंद भी भरपूर ले सकेंगे.
पंचकूला मोरनी हिल्स: छुट्टियों का मजा लेने के लिए पंचकूला मोरनी हिल्स सबसे अच्छा ऑप्शन है. यहां लेक और हरी भरी वादियों का दिदार आपको पहाड़ों की कमी महसूस नहीं होने देगा. यहां पर लेक के अलावा, हरी भरी वादियों का दीदार किया जा सकता है. वहीं, चंडीगढ़ से सटा कसौली भी ज्यादा दूर नहीं है और यहां पर टूरिस्ट घूमने आ सकते हैं. वहीं, चंडीगढ़ से शिमला भी 100 किमी की दूरी पर है और यहां पर गुलाबी ठंड का मजा लिया जा सकता है.