हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस टूरिस्ट प्लेस पर लें गुलाबी ठंड का आनंद, दोगुना हो जाएगा दिवाली की छुट्टियों का मजा - DIWALI HOLIDAYS LIST 2024

Diwali Holidays List 2024: दिवाली की छुट्टियों में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये पर्यटन स्थल आपके लिए बेस्ट हैं.

Haryana Tourist Spots
Haryana Tourist Spots (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 24, 2024, 2:16 PM IST

चंडीगढ़: देश में अभी त्योहारों की सीजन चल रहा है. दिवाली का त्योहार भी करीब है. ऐसे में आने वाला हफ्ता आपका छुट्टियों में बीत सकता है. अगर आप छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको हरियाणा और इसके आसपास के ऐसे टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आप गुलाबी ठंड का मजा ले सकते हैं. हरियाणा में 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक की छुट्टी है. ऐसे में आप घूमने का प्लान बना सकते हैं.

हरियाणा में ही उठाएं छुट्टियों का मजा: देश में इस बार 30 और 31 अक्टूबर को छोटी और बड़ी दिवाली मनाई जा रही है. यानी दो दिन छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 1 नवंबर को हरियाणा दिवस है. लिहाजा इस दिन भी अवकाश रहेगा. वहीं 2 और 3 नवंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी है. अगर आप भी इन छुट्टियों का मजा लेना चाहते हैं, तो हरियाणा और चंडीगढ़ के पर्यटन स्थल बेस्ट हैं. यहां आपका खर्चा भी कम होगा और आनंद भी भरपूर ले सकेंगे.

पंचकूला मोरनी हिल्स: छुट्टियों का मजा लेने के लिए पंचकूला मोरनी हिल्स सबसे अच्छा ऑप्शन है. यहां लेक और हरी भरी वादियों का दिदार आपको पहाड़ों की कमी महसूस नहीं होने देगा. यहां पर लेक के अलावा, हरी भरी वादियों का दीदार किया जा सकता है. वहीं, चंडीगढ़ से सटा कसौली भी ज्यादा दूर नहीं है और यहां पर टूरिस्ट घूमने आ सकते हैं. वहीं, चंडीगढ़ से शिमला भी 100 किमी की दूरी पर है और यहां पर गुलाबी ठंड का मजा लिया जा सकता है.

घूमने की टॉप जगह: पंचकूला का मोरनी हिल हरियाणा का एकमात्र ऐसा टूरिस्ट प्लेस है. जहां ट्रैकिंग, प्रकृति सैर और वादियों की फोटो ली जा सकती है. यहां घूमने के लिए टॉप जगह टिक्कर ताल, मोरनी किला, ठाकुरद्वारा मंदिर, करोह पीक हैं. परिवार संग यहां आप जमकर मस्ती कर सकते हैं.

परवाणू भी अच्छा विकल्प: दिवाली की छुट्टियों का मजा लेने के लिए चंडीगढ़ टूर भी प्लान किया जा सकता है. चंडीगढ़ से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर परवाणू स्थित है. परवाणू में देखने के लिए वैसे तो काफी कुछ है, लेकिन यहां अगर आपने केबल कार का मजा नहीं लिया, तो कुछ नहीं किया. रोपवे का आनंद लेने के अलावा, यहां बाइकिंग ट्रेल्स भी हैं. जो रोमांच चाहने वालों के लिए बढ़िया विकल्प है. अक्टूबर से मई तक यहां घूमने का बढ़िया समय है. यहां आप रोपवे की सवारी, माउंटेन बाइकिंग, ट्रैकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा अब काली माता मंदिर, गोरखा किला, डगशाई को भी विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दिवाली की रात क्यों होती है मां लक्ष्मी की पूजा, समुद्र मंथन से जुड़ा है रहस्य

ये भी पढ़ें- दिवाली पर घर में रखी इन चीजों को तुरंत निकालें बाहर, बरसेगा धन

ABOUT THE AUTHOR

...view details